पुरानी सब्जी मंडी ग्राउंड में रहेड़ियों को शिफ्ट करने का प्लान

संवाद सहयोगी हांसी नगर परिषद चेयपर्सन का कार्यकाल पूरा होने के बाद बुधवार को एसडीएम ड

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 07:37 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 07:37 AM (IST)
पुरानी सब्जी मंडी ग्राउंड में रहेड़ियों को शिफ्ट करने का प्लान
पुरानी सब्जी मंडी ग्राउंड में रहेड़ियों को शिफ्ट करने का प्लान

संवाद सहयोगी, हांसी : नगर परिषद चेयपर्सन का कार्यकाल पूरा होने के बाद बुधवार को एसडीएम डा जितेंद्र सिंह ने बतौर प्रशासक कार्यभार संभाल लिया। कार्यभाल संभालते ही एसडीएम एक्शन में मोड में दिखे। उन्होंने सफाई व अतिक्रमण की समस्या को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए।

बता दें कि चेयरपर्सन निर्मला सैनी का कार्यकाल मंगलवार को समाप्त हो गया था जिसके बाद बुधवार को एसडीएम ने प्रशासक के तौर पर कार्यभाल संभाल लिया। उन्होंने शहर से जुड़ी समस्याओं को लेकर ईओ संजय रोहिल्ला से बातचीत भी की। डा. जितेंद्र सिंह ने कहा कि उनका फोकस शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के अलावा अतिक्रमण व बरसाती पानी की निकासी पर रहेगा। ये समस्याएं शहर वासियों को सबसे ज्यादा परेशान कर रही हैं। इसके अलावा पुरानी सब्जी मंडी ग्राउंड में रहेड़ियों को शिफ्ट करने के प्लान पर भी काम किया जा रहा है। जिससे शहर में जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी और रहेड़ी चालकों को स्थान मिलेगा। उन्होंने नगर परिषद की विभिन्न शाखाओं के तमाम कर्मचारियों को ईमानदारी से काम करने के निर्देश दिए ताकि जनता को अपने कामों को लेकर किसी प्रकार की परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी कर्मचारी की कोई शिकायत आती है तो वह सख्त एक्शन लेंगे।

chat bot
आपका साथी