राशन डिपुओं पर राशन की क्वालिटी चेक करने पहुंचे एसडीएम

संवाद सहयोगी हांसी कोरोना संकट में सरकार जरूरतमंदों को सार्वजनिक राशन वितरण प्रणा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 08:19 AM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 08:19 AM (IST)
राशन डिपुओं पर राशन की क्वालिटी चेक करने पहुंचे एसडीएम
राशन डिपुओं पर राशन की क्वालिटी चेक करने पहुंचे एसडीएम

संवाद सहयोगी, हांसी : कोरोना संकट में सरकार जरूरतमंदों को सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली के तहत राशन उपलब्ध करवा रही है। राशन डिपुओं पर मिलने वाले राशन में गड़बड़ी की अक्सर प्रशासन के पास शिकायतें आती हैं। शनिवार को एसडीएम राशन डिपुओं पर जांच करने निकल पड़े। इस दौरान उन्होंने राशन लेने के लिए लाइनों में खड़े लोगों की समस्याओं को भी सुना। एसडीएम उपमंडल के गांव शेखपुरा में राशन डिपो पर सबसे पहले जांच के लिए पहुंचे। राशन लेने के लिए लाइनों में खड़ी महिलाओं ने एसडीएम को कहा कि उन्हें राशन तो पूरा मिलता है लेकिन कार्ड में नया परिवार के सदस्यों को जुड़वाना है जिसके लिए अधिकारी चक्कर कटवा रहे हैं। एसडीएम ने राशन डिपो संचालकों को निर्देश दिए कि वह कार्ड धारकों की समस्याओं के समाधान में सहयोग करें। इसके अलावा राशन डिपो में रखे राशन की क्वालिटी भी चेक गई। दाल, चीनी, आटा व अन्य खाद्य सामग्री को एसडीएम ने चैक किया। शेखपुरा के अलावा कई अन्य स्थानों पर भी एसडीएम ने राशन डिपुओं में राशन वितरण प्रणाली को चैक किया। अधिकतर गांवों में राशन वितरण में कोई शिकायत नहीं मिली।

chat bot
आपका साथी