हिसार में बिना लक्षण जिस स्‍कूल में कोरोना संक्रमित मिला विद्यार्थी, उस पूरे स्‍कूल की होगी कोरोना जांच

हिसार में अब तक संक्रमण के कुल 53 हजार 982 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक कुल 52 हजार 840 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। डिप्टी सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में कोरोना से अब तक कुल 1140 लोगों की मौत हुई है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Fri, 10 Sep 2021 02:25 PM (IST) Updated:Fri, 10 Sep 2021 02:25 PM (IST)
हिसार में बिना लक्षण जिस स्‍कूल में कोरोना संक्रमित मिला विद्यार्थी, उस पूरे स्‍कूल की होगी कोरोना जांच
आर्य नगर के सरकारी स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाला चंदन नगर का विद्यार्थी काेरोना संक्रमित मिला

जागरण संवाददाता, हिसार: आर्य नगर के सरकारी स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाला चंदन नगर का विद्यार्थी काेरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है। स्कूल में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना जांच चल रही थी। आरटीपीसीआर टेस्ट में विद्यार्थी कोरोना संक्रमित पाया गया। हालांकि विद्यार्थी में किसी तरह के कोई लक्षण नहीं दिखे। कोरोना पाजिटिव मिलने पर विद्यार्थी को क्वारंटीन कर दिया गया है। वहीं परिवार के पांच सदस्यों को भी क्वारंटीन किया गया है। स्वासथ्य विभाग की ओर से विद्यार्थी के पूरी कक्षा के 50 विद्यार्थियों, शिक्षकों की सैंपलिंग ली जाएगी। इसके अलावा पूरे स्कूल की रैंडम सैंपलिंग होगी।

हाल ही में उकलाना के गांव प्रभुवाला में भी एक विद्यार्थी कोरोना संक्रमित मिला था हालांकि इस केस की तरह उसमें भी कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिख रहे थे मगर जांच में उसकी रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। नोडल अधिकारी डा. सुभाष कतरेजा ने बताया कि सिविल सर्जन डा. रत्ना भारती के दिशा निर्देश में मेगा सैंपलिंग करने का अभियान चलाया हुआ है। रोजाना करीब 1500 सैंपलिंग इसमें की जा रही है।

जिले में अब दो एक्टिव केस : सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डा. रत्ना भारती ने बताया कि जिले में एक्टिव केसों की संख्या 2 तथा रिकवरी रेट 97.88 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक 7 लाख 6 हजार 109 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिसमें संक्रमण के कुल 53 हजार 982 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक कुल 52 हजार 840 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। डिप्टी सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में कोरोना से अब तक कुल 1140 लोगों की मौत हुई है। कोरोना की पिछले वर्ष की पहली लहर में 327 और इस वर्ष की दूसरी लहर में 813 लोगों की मृत्यु हुई है। पहली लहर में संक्रमण के 17 हजार 147 जबकि दूसरी लहर में अब तक 36 हजार 835 मामले दर्ज किए गए हैं।

जिले में 8 लाख 82 हजार 212 वैक्सीन डोज दी गई

कोरोना महामारी से बचाव के लिए जिले में अभी तक 8 लाख 82 हजार 212 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ तरुण ने यह जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के विभिन्न शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सघन वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया है। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत अभी तक 6 लाख 90 हजार 863 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है। इनमें 60 वर्ष से अधिक के 1 लाख 15 हजार 840 और 45 से 60 वर्ष के 1 लाख 64 हजार 129 लोगों को प्रथम डोज दी गई है। इसके अलावा 14 हजार 513 हेल्थकेयर वर्कर्स, 8 हजार 753 फ्रंटलाइन वर्कर्स तथा 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 3 लाख 87 हजार 628 लोगों ने पहली डोज ली है। इसके अतिरिक्त 1 लाख 91 हजार 349 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज भी ली है।

chat bot
आपका साथी