स्कूल खोलने की मांग को लेकर बरवाला में सड़कों पर उतरे अभिभावक व स्कूल संचालक

संवाद सहयोगी बरवाला कोरोना महामारी के चलते लंबे समय से स्कूल बंद होने से जहां बच्चों की

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 11:44 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 11:44 PM (IST)
स्कूल खोलने की मांग को लेकर बरवाला में सड़कों पर उतरे अभिभावक व स्कूल संचालक
स्कूल खोलने की मांग को लेकर बरवाला में सड़कों पर उतरे अभिभावक व स्कूल संचालक

संवाद सहयोगी, बरवाला : कोरोना महामारी के चलते लंबे समय से स्कूल बंद होने से जहां बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, वहीं स्कूलों पर भी बुरी तरह से आर्थिक प्रभाव पड़ा है। इसको लेकर हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ के बैनर तले अभिभावकों और स्कूल संचालकों ने मंगलवार को बरवाला में प्रदर्शन किया। एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए स्कूल खुलवाने की मांग की। प्रदर्शन का नेतृत्व संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने किया, वहीं मंच संचालन बलबीर नयागांव ने किया। इससे पूर्व काफी संख्या में अभिभावक, स्कूल संचालक व टीचर्स सीबीसी स्कूल प्रांगण में एकत्र हुए और विरोध जुलूस के रूप में नया बस स्टैंड होते हुए एसडीएम कार्यालय पर पहुंचे। इस मौके पर बरवाला ब्लॉक के शहरी प्रधान नवीन महता, ग्रामीण प्रधान राजेंद्र अत्री, जिला प्रधान महावीर यादव, उप प्रधान रोहतास देवा, विनोद सांघो, अमित सहारण, राजेश बूरा, संजीव सिगला, महेंद्र पूनिया, प्रदीप, सुदेश चहल, छबीलदास,राजबीर, रामबीर, संजय वालेचा, बलवान कुंडू, सुरेश, जोगिदर कटीरा, वीरेंद्र दूहन, संदीप, विनोद संगो, राकेश पूनिया, कपिल गुराना , मनदीप, सुरेंद्र खेदड़, महेंद्र, जगदीप व राजेश बोबुआ सहित भारी संख्या में स्कूल संचालक, अभिभावक व टीचर्स मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी