अनुसूचित जाति ए अधिकार मंच का धरना 25 को

हिसार : राजगढ़ रोड पर संत सबीर छात्रावास में अनुसूचित जाति वर्ग ए अधिकार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 08:21 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 08:21 PM (IST)
अनुसूचित जाति ए अधिकार मंच का धरना 25 को
अनुसूचित जाति ए अधिकार मंच का धरना 25 को

जागरण संवाददाता, हिसार : राजगढ़ रोड पर संत सबीर छात्रावास में अनुसूचित जाति वर्ग ए अधिकार मंच की बैठक संत कबीर छात्रावास में हुई। इसकी अध्यक्षता ओढ समाज संगठन के प्रदेश महासचिव एलसी चौधरी सेवानिवृत मुख्य अभियंता ने की। इस बैठक में सर्व प्रथम पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। बैठक 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि 25 फरवरी को हिसार में लघु सचिवालय के सामने धरना दिया जाएगा।

संत कबीर संस्था के प्रधान जोगी राम खुंडिया ने सरकार पर अपने घोषणा पत्र के अनुसार दलित वर्गीकरण ए और बी को लागू न करने पर गहरा खेद प्रकट किया। पूरे प्रदेश में वर्ग की धनक ,खटीक वाल्मीकि ओढ, बाजीगर बावरिया, सांसी, जैसी 42 दलित जातियों में घोर निराशा है। ये जातियां प्रदेश के मुख्यमंत्री अनेकों बार इस वर्गीकरण को लागू करने की गुहार लगा चुकी है। साढे़ चार साल से वर्ग ए इसे 2006 से पहले की तरह इसे यथावत लागू करवाने के लिए संघर्षरत है। उन्होंने कहा कि इस वर्गीकरण को तोड़ने में पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा पूरी तरह से जिम्मेदार है, जिसका खामियाजा वर्ग ए आज तक भुगत रहा है। इस अवसर पर रतन बडगुज्जर, प्रहलाद सोलकी, महासचिव रघुबीर बडगुज्जर, मंगत राम, कैप्टन तुलाराम, कृष्ण दुग्गल, डा. उमेद खन्ना पार्षद, रमेश कुमार वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी