एससी-एसटी व पोक्सो एक्ट के मामलों जांच अधिकारियों को सीखाए गुर

संवाद सहयोगी हांसी एससी-एसटी पोक्सो एक्ट जैसे संवेदनशील मामलों में जांच करने वाले पुलिस अधिक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 07:29 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 07:29 AM (IST)
एससी-एसटी व पोक्सो एक्ट के मामलों जांच अधिकारियों को सीखाए गुर
एससी-एसटी व पोक्सो एक्ट के मामलों जांच अधिकारियों को सीखाए गुर

संवाद सहयोगी, हांसी : एससी-एसटी पोक्सो एक्ट जैसे संवेदनशील मामलों में जांच करने वाले पुलिस अधिकारियों को अधिनियमों की बारीकियों के वाकिफ करवाने के लिए स्थानीय एसडी महिला कालेज के सभागार में सेमिनार का आयोजन किया गया। एससी-एसटी एक्ट व पोक्सो के तहत कार्रवाई करने के लिए सक्षम तमाम अधिकारी सेमिनार में मौजूद रहे। पुलिस अधिकारियों को जातीय व शारीरिक उत्पीड़न के मामलों में बेहतर अनुसंधान की बारीकियां बताई गई जिससे मुलजिम सजा से ना बचा पाए।

कई बार देखने में आता है कि जांच में कमी के कारण एससी-एसटी एक्ट के काफी मामलों में आरोपित सजा से बच जाते हैं। इसके अलावा महिला विरुद्ध अपराध को लेकर भी कई बार पुलिस का असंवेदनशील रवैया सामने आता है। जबकि दोनों ही मामले समाज को बड़े स्तर पर प्रभावित करते हैं। ऐसे में जिला पुलिस द्वारा पुलिस अधिकारियों को कानून की गहराई से जानकारी देने व जांच को और अधिक निपुणता से करने के लिए सेमिनार का आयोजन करवाया गया। डा. चंद्रमोहन ने दोनों अधिनियमों के बारे में पुलिस अनुसंधानकर्ताओं को जांच के लिए विस्तृत जानकारी दी ताकि आरोपित सजा से बच ना पाए। कई बार जांच में खामियां रह जाती है। जिस कारण से आरोपित कोर्ट से बरी होने में कामयाब हो जाता है।

chat bot
आपका साथी