बोर्ड की बिना परीक्षाएं लिये फेल करना हरियाणा शिक्षा बोर्ड का तानाशाही फरमान : सत्यवान कुंडू

जागरण संवाददाता हिसार हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ ने होम साइंस पंजाबी संस्कृत फिजिकल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 06:00 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 06:17 AM (IST)
बोर्ड की बिना परीक्षाएं लिये फेल करना हरियाणा शिक्षा बोर्ड का तानाशाही फरमान : सत्यवान कुंडू
बोर्ड की बिना परीक्षाएं लिये फेल करना हरियाणा शिक्षा बोर्ड का तानाशाही फरमान : सत्यवान कुंडू

जागरण संवाददाता, हिसार : हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ ने होम साइंस, पंजाबी, संस्कृत, फिजिकल और साइंस की बोर्ड परीक्षा लिए बिना ही बच्चों को फेल किए जाने पर हैरानी व कड़ी आपत्ति जताई है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने कहा कि शिक्षा बोर्ड की ओर से गत दिवस जारी किए गए परीक्षा परिणाम में होम साइंस में 1100, पंजाबी में 3576, संस्कृत में 8672, फिजिकल में 30228 और साइंस में 55442 बच्चे फेल किए हैं। उन्होंने कहा कि जब हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने इन विषयों की परीक्षा ही नहीं ली तो किस कानून के आधार पर हजारों बच्चों को फेल किया गया है।

यह बोर्ड का एक तानाशाही रवैया है, जिसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन बच्चों को सीसीई के आधार पर अंक देकर पास किया जाए। कुंडू ने कहा की हरियाणा बोर्ड पहले भी अपने तुगलकी फरमानों से प्राइवेट स्कूलों को तंग करके चर्चा में रहा है। बोर्ड परीक्षाओं में जिन प्राइवेट स्कूलों के अध्यापकों ने ड्यूटी नहीं दी उन पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाना और उसके बाद अस्थायी मान्यता प्राप्त स्कूलों की संबद्धता फीस दो हजार से बढ़ाकर दस हजार करना और स्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों की फीस 20 हजार भरने के बावजूद हर साल निरंतरता फीस के तौर पर दो हजार रूपए हर साल भरने का तुगलकी फरमान जारी किया गया। इस तरह के फरमान जारी करने में हरियाणा बोर्ड का कोई सानी नहीं है।

chat bot
आपका साथी