शहर की समस्याओं का समाधान करेगा सर्व नागरिक मंच

सेक्टर 9-11 के शिव मंदिर पार्क में आयोजित बैठक में लिया फैसला

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 07:06 AM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 07:06 AM (IST)
शहर की समस्याओं का समाधान करेगा सर्व नागरिक मंच
शहर की समस्याओं का समाधान करेगा सर्व नागरिक मंच

फोटो : 17

- सेक्टर 9-11 के शिव मंदिर पार्क में आयोजित बैठक में लिया फैसला जागरण संवाददाता, हिसार : शहर की जनसमस्याओं को लेकर सर्व नागरिक मंच का गठन किया गया है। रविवार को सेक्टर 9-11 के शिव मंदिर पार्क में पार्षद अमित ग्रोवर और नागरिक मंच सेक्टर 9-11 के वरिष्ठ सदस्य सुभाष जैन और सद्भावना संस्था के सदस्य संजीव राणा की अध्यक्षता में सेक्टरवासियों की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर सेक्टरवासी महेन्द्र भ्याना, मुकेश डावर, वेद प्रकाश मोंगिया और प्रदीप गोयल ने सेक्टर में खाली जमीन व प्लाटो में झाड़ियां, सेक्टर के मेन रोड पर झुग्गियों की समस्या, बिजली कट व सीवरेज ओवरफ्लो सहित पशुओं की समस्याओं से अवगत करवाया। पार्षद ग्रोवर ने कहा कि वह निरंतर शहर की समस्याओं को प्रशासनिक अधिकारियों के सामने रखते हैं और उनका समाधान भी करवा रहे हैं लेकिन कुछ गम्भीर समस्याएं निरंतर बनी हुई है उनका समाधान अभी तक नहीं हुआ है। उन विभागों के अधिकारियों को जगाने के लिए शहरवासियों को एकजुट करके एक सर्व नागरिक मंच का गठन आज किया गया है जिसमे आज सेक्टर 9-11 की इकाई बनाई गई है इसमें महिला इकाई का गठन भी किया गया है। नागरिक मंच सेक्टर 9-11 से सुभाष जैन,शिव मंदिर के प्रधान रमेश अग्रवाल,एडवोकेट प्रवीर आर्य ,सतीश कुकरेजा, बीआर जैन,दलबीर बिसला और कृष्ण शर्मा ने सेक्टरवासियों के साथ मौके पर पार्षद के साथ समस्याओं का मुआयना किया। सुभाष जैन ने कहा कि सेक्टर की समस्याओं को लेकर नागरिक मंच लगातार प्रयास कर रहा है पार्षद ग्रोवर के साथ मिलकर पूरे हिसार में सर्व नागरिक मंच की इकाई का गठन किया जाएगा जिसमे शहर की समस्याओं का समाधान करवाने के लिए कार्य किया जाएगा । पार्षद ने कहा कि सेक्टर 9-11 के बाद शहर की विभिन्न कॉलोनियों व सेक्टरों में वहां के जागरूक नागरिकों को इन इकाइयों में शामिल करेंगे और उनके माध्यम से उस क्षेत्र की समस्याओं को प्रशासनिक अधिकारियों के सामने रखेंगे । सेक्टर-13,सेक्टर 16-17,मेला ग्राउंड सेक्टर,मॉडल टाउन,महावीर कॉलोनी,पटेल नगर सहित अन्य क्षेत्रों में बैठक रखी जा रही है आज इस बैठक में भूपेंद्र रौतेला,श्याम तिवारी,महेंद्र पी टी आई ,बलजीत अहलावत,कमलेश सक्सेना और तिलकराज गौड़,पुनीत ग्रोवर,नवदीप गांधी सहित अन्य नागरिक भी नवगठित मंच के साथ जुड़े।

chat bot
आपका साथी