कोरोना संक्रमण के फैलाव से हिसार जिले के गांवों में सैनिटाइजेशन का कार्य तेज, हेल्‍पलाइन नंबर जारी

उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने कहा कि कोरोना संकट को लेकर प्रशासन सजग है। उन्होंने ग्रामवासियों से अपील करते हुए कहा कि यदि गांव के किसी भी क्षेत्र में कोई समस्या है तो वे इसकी जानकारी ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जारी हेल्पलाइन नम्बर पर दें।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 09:39 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 09:39 AM (IST)
कोरोना संक्रमण के फैलाव से हिसार जिले के गांवों में सैनिटाइजेशन का कार्य तेज, हेल्‍पलाइन नंबर जारी
हिसार के कोरेाना के कारण संवेदनशील गांवों में सैनिटाइजेशन करने का काम तेज कर दिया है

हिसार, जेएनएन। हिसार जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने बचाव कार्य तेज कर दिए हैं। इसी कड़ी में सवेंदनशील गांवों में सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू किया गया है। जिन स्थानों पर कोरोना संक्रमित या खांसी व बुखार के मरीज ज्यादा है, उन स्थानों पर फ़ोकस करते हुए लगातार सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाएगा। सैनिटाइजेशन के दौरान गांवों में समूह के रूप में इकठ्ठा न होने, मास्क और सैनिटाइजर के इस्तेमाल की अपील भी की गई।

उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने कहा कि कोरोना संकट को लेकर प्रशासन सजग है। सरकार की हिदायतों के अनुसार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामवासियों से अपील करते हुए कहा कि यदि गांव के किसी भी क्षेत्र में कोई समस्या है तो वे इसकी जानकारी ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जारी हेल्पलाइन नम्बर पर दें।

हांसी उपमंडल के अंतर्गत आने वाले गांवों के लिए 01663-254074, हिसार उपमंडल के अंतर्गत आने वाले गांवों लिए 01662-232798, बरवाला उपमंडल के अंतर्गत आने वाले गाँवों के लिए 01693-242211 तथा नारनौंद उपमंडल के तहत आने वाले गांवों के लिए हेल्पलाइन नम्बर 01663-233233 जारी किया गया है।

कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में जिले की विभिन्न सामाजिक-धार्मिक संस्थाएं सहयोग के लिए आगे आईं

हिसार। वैश्विक महामारी कोरोना के विरुद्ध जारी लड़ाई में जिले की विभिन्न सामाजिक- धार्मिक संस्थाएं भी सरकार और प्रशासन को अपना सहयोग दे रही हैं। इसी कड़ी में बनभौरी शक्ति स्थल विकास समिति की ओर से भी ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक अभियान चलाया गया है। समिति की ओर से गांव में मास्क, सैनिटाइजर तथा दवा वितरण इत्यादि कार्य में सहयोग किया जा रहा है। संस्थापक सुरेंदर कौशिक ने बताया कि इस संबंध में समिति की ओर से विभिन्न हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि हेल्पलाइन नम्बर 9996400888, 9991061111, 9991076515 तथा 9996485310 पर संपर्क करके ग्रामवासी सहयोग ले सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि अगर किसी गांव में कोरोना टेस्टिंग या टीकाकरण के लिए कैंप लगवाना है या फिर कोरोना के संक्रमण से संबंधित कोई सूचना देनी है तो उपरोक्त नंबरों पर जानकारी दी जा सकती है।

chat bot
आपका साथी