उकलाना के बाद बरवाला हलके में पहुंचा कांग्रेस का सेनेटाइज अभियान

जागरण संवाददाता बरवाला हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा के निर्देश पर कोरोना

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 07:51 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 07:51 AM (IST)
उकलाना के बाद बरवाला हलके में पहुंचा कांग्रेस का सेनेटाइज अभियान
उकलाना के बाद बरवाला हलके में पहुंचा कांग्रेस का सेनेटाइज अभियान

जागरण संवाददाता, बरवाला : हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा के निर्देश पर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कांग्रेस द्वारा चलाया गया सैनेटाइजर अभियान उकलाना के बाद अब बरवाला शहर के साथ-साथ हलके के अन्य गांवों में भी पहुंच गया। अभियान के तीसरे दिन की शुरूआत वीरवार को बरवाला शहर से की गई, जहां से दर्जनभर गांवों में हिमाचल से पहुंची हाइपो क्लोराइड दवा का छिड़काव किया गया। इस अभियान में गांव

के युवा क्लबों व अन्य समाजसेवियों का भी विशेष सहयोग रहा। हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन लाल बहादुर खोवाल ने बताया कि अभियान के तहत बरवाला शहर, नयागांव, दौलतपुर, कुंदनपुरा, चमारखेड़ा, भैरी अकबरपुर, ढाणी चहल, फरीदपुर, लितानी, साहु, सिवानी बोलान को 31 ट्रैक्टरों की सहायता से सैनेटाइज किया गया। विशेष तौर पर बरवाला पुलिस स्टेशन, बस स्टेंड, सार्वजनिक शौचालय, नया व पुराना बस स्टैंड सहित विभिन्न सरकारी कार्यालयों को सैनेटाइज किया गया।

-----------------

ग्रामीणों ने जोश के साथ दिया अभियान में सहयोग कांग्रेस के इस अभियान में संबंधित गांव के युवा क्लबों व अन्य समाजसेवियों ने भी जोश के साथ अपना सहयोग दिया। ग्रामीणों में इस बात की टीस साफ दिखाई दी कि भाजपा जजपा सरकार ने अभी तक कोरोना महामारी रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया, जबकि कांग्रेस बखूबी अपनी विपक्ष की भूमिका निभा रही है। बॉक्स- इनका रहा विशेष सहयोग प्रदेश चेयरमैन लाल बहादुर खोवाल ने बताया कि अभियान में युवा कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद सिवाच, श्रवण वर्मा, उकलाना ब्लॉक अध्यक्ष हरिकृष्ण

प्रभुवाला, जसवंत लांबा दौलतपुर, रोहताश दौलतपुर, मुकेश गर्ग, विरेंद्र सेलवाल, जितेंद्र वर्मा, साहिल लाडुना, विकास सेलवाल, अजय जोहर, जगदीश ज्याणी, करण सिंह नैन, गीता सिहाग सिवानी बोलान, दारा सिंह मीरपुर, सूरजभान खेदड़, अशोक कुमार, बलवान नंबरदार सिवानी बोलान, सत्यवीर सिंह, जगबीर सिंह, राजेश कुमार, राजेंद्र सिहाग, बसाऊराम पूर्व सरपंच सहित विभिन्न युवा क्लबों व समाजसेवियों का भरपूर सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी