स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू, निगम लोगों से पूछ रहा क्या शहर साफ है, फीडबैक में हिसार प्रदेश अव्वल

स्वच्छ सर्वेक्षण में 31 मार्च तक जनता दे सकती है अपना फीडबैक रैंकिंग अब आपके हाथ। सीएम सिटी करनाल और पूर्व सीएम सिटी रोहतक को हिसार ने बड़े अंतरात से पछाड़ दिया है। फीडबैक 31 मार्च 2021 तक चलेगा। स्वच्छता के 6 हजार में से 1800 अंक नागरिक फीडबैक है।

By Umesh KdhyaniEdited By: Publish:Sat, 09 Jan 2021 02:16 PM (IST) Updated:Sat, 09 Jan 2021 02:16 PM (IST)
स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू, निगम लोगों से पूछ रहा क्या शहर साफ है, फीडबैक में हिसार प्रदेश अव्वल
8 जनवरी तक हिसार 9280 नागरिक फीडबैक के साथ प्रदेश में टॉप पर है।

हिसार, जेएनएन। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में बेस्ट रैंकिंग पाने की दौड़ शुरू हो गई है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के लिए आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार (एमओएचयूए) की ओर से मांगें जा रहे नागरिक फीडबैक में फिलहाल हिसार प्रदेश में टॉप में चल रहा है।

प्रदेश स्तर पर मौजूदा सीएम सिटी करनाल और पूर्व सीएम सिटी रोहतक को 8 जनवरी तक के नागरिक फीडबैक में हिसारवासियों ने पछाड़ दिया है। स्वच्छ भारत मिशन के स्टाफ के अनुसार जनवरी में शुरू हुए नागरिक फीडबैक में 8 जनवरी तक हिसार 9280 नागरिक फीडबैक के साथ प्रदेश में टॉप पर है। यह फीडबैक 31 मार्च 2021 तक चलेगा। जिसमें स्वच्छता के 6 हजार अंकों में से 1800 अंक नागरिक फीडबैक है।

नागरिक फीडबैक में देने है इन आठ सवालों के जवाब

1. क्या आप जानते हैं कि आपका शहर स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में भाग ले रहा है?

2. क्या आप स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में अपने शहर की रैंक जानते हैं?

3. आप अपने पड़ोस के स्वच्छता स्तर पर 0-10 के पैमाने पर अपने शहर को कितने अंक देना चाहेंगे?

4. 0-10 के पैमाने पर आप अपने शहर को अपने व्यावसायिक / सार्वजनिक क्षेत्रों के स्वच्छता स्तर पर कितने अंक देना चाहेंगे?

5. क्या आपसे हमेशा अपने कचरा संग्राहक को सूखा और गीला कचरा अलग देने के लिए कहा जाता है?

 6.आप अपने शहर के सार्वजनिक या सामुदायिक शौचालय या मूत्रालय के स्वच्छता स्तर पर 0-10 के पैमाने पर अपने शहर को कितने अंक देना चाहेंगे?

7. क्या आप जानते हैं? कि आप गूगल पर निकटतम सार्वजनिक शौचालय खोज सकते हैं?

8.क्या आप जानते हैं? कि आप स्वच्छता के बारे में अपनी शिकायतों को उठाने(आगे बढ़ाने) के लिए स्वच्छता ऐप/स्थानीय ऐप का उपयोग कर सकते हैं?

8 जनवरी सायं तक प्रदेश स्तर पर नागरिक फीडबैक

हिसार : 9280

पंचकूला : 6341

गुरुग्राम : 2904

फरीदाबाद : 2499

रोहतक : 2571

करनाल : 779

ये भी जानें

8 जनवरी रात 8 बजे तक नेशनल स्तर पर नागरिक फीडबैक 2183275

नागरिक फीडबैक में अनिवार्य उम्र सीमा : 18 वर्ष से 99 वर्ष

फीडबैक देने की अंतिम तिथि : 31 मार्च 2021

देशभर में सर्वेक्षण में हिसार का इतिहास

- साल 2020 में रैंक : 105

- साल 2019 में रैंक : 173

 - साल 2018 में रैंक : 146

 - साल 2017 में रैंक : 291

6 हजार अंकों की है स्वच्छता की दौड़ 

सर्विस लेवल प्रोग्रेस के अंक : 2400

सेटिफिकेशन : 1800 अंक

नागरिक आवाज (फीडबैक) : 1800 अंक

नए आयाम में स्वच्छता की होगी कैटैगिरी, मिलेगा प्रेरक दौड़ सम्मान

दिव्या (प्लैटिनम)

अनुपम (गोल्ड )

उज्जवल (सिल्वर)

उदित (ब्रॉन्ज )

आरोही (एस्पायङ्क्षरग)

ऐसे दें ऑनलाइन फीडबैक

- टोल फ्री नंबर-1969 डायल करके।

-  स्वच्छता एप।

- स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 डॉट ओआरजी साइट पर।

फीडबैक देने की अपील

चीफ इंजीनियर रामजीलाल ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत नागरिक फीडबैक शुरू हो गया है। मेरे शहरवासियों से अपील है कि वे स्वच्छता को लेकर अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दे। दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करे, ताकि स्वच्छता की इस प्रतियोगिता में हिसार को बेस्ट स्थान मिले। 

chat bot
आपका साथी