सैंपलिंग कार्यों में लगी स्वास्थ विभाग की टीमों का सहयोग करें जिलावासी: डिप्टी स्पीकर

जागरण संवाददाता हिसार डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने जिलावासियों से अपील की है कि वे सै

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 05:24 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 05:24 AM (IST)
सैंपलिंग कार्यों में लगी स्वास्थ विभाग की टीमों का सहयोग करें जिलावासी: डिप्टी स्पीकर
सैंपलिंग कार्यों में लगी स्वास्थ विभाग की टीमों का सहयोग करें जिलावासी: डिप्टी स्पीकर

जागरण संवाददाता, हिसार : डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने जिलावासियों से अपील की है कि वे सैंपलिंग के कार्यों में लगी स्वास्थ विभाग की टीमों का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि कोरोना प्रसार के मद्देनजर जिन संवेदनशील गांवों की सूची स्वास्थ्य विभाग को दी गई थी, वहां सैंपलिंग का कार्य तेज किया गया है। ऐसे व्यक्ति जिन्हें बुखार या कोरोना संक्रमण के लक्षण हैं, वे अपनी व परिवार के अन्य सदस्यों की टेस्टिग जरूर करवाएं। टेस्ट की रिपोर्ट आने तक स्वयं को आइसोलेट कर लें। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से गांवों में पिछले वर्ष व इस वर्ष के मार्च, अप्रैल और मई माह में मृत्यु दर के आंकड़ों की तुलना करते हुए संवेदनशील गांव को चिह्नित करने और उपचार के पर्याप्त प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे गांवों में कंटेनमेंट जोन भी बनाए जाने को कहा गया है। इसके साथ ही गांवों के जनप्रतिनिधियों और मौजिज लोगों से संपर्क कर पिछले वर्ष की तरह ही कड़े प्रबंध करने और सभी सावधानियां अपनाने के संबंध में विचार-विमर्श किया गया है। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि कोरोना महामारी के संकट में जनता को असुविधा से बचाते हुए उन्हें जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए जिला स्तर पर भाजपा महामंत्री प्रवीण पोपली (92150 44464) को संयोजक बनाया गया है। उनके अलावा पार्टी हेल्पलाइन नम्बर 9306662684 व 7404862684 जारी किये गए हैं। उन्होंने कहा कि नलवा विधानसभा क्षेत्र के लिए भी कोरोना राहत कमेटी का गठन किया गया है। पटेल नगर स्थित आरोग्य हेल्थ सेंटर को हेल्पलाइन केंद्र के रूप में स्थापित किया गया है, हेल्पलाइन केंद्र में महासचिव नरेश महता, मोबाइल संख्या 92155-59995, मंडलाध्यक्ष बलजीत फोगाट, मोबाइल संख्या 99921-45327, भूपसिंह खिचड़, मोबाइल संख्या 98131-90905 तथा अनवेश यादव, मोबाइल संख्या 98024-00017 की ड्यूटी लगाई गई है। इन अवसर पर पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, भाजपा नेता रामदेव आर्य प्रधान नथुराम व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी