बरखास्त पीटीआइ अध्यापकों ने तीन विधायकों को सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता हिसार शिक्षक तालमेल कमेटी के निर्णय अनुसार क्रमिक अनशन के 29वें दिन जि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 06:00 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 06:15 AM (IST)
बरखास्त पीटीआइ अध्यापकों ने तीन विधायकों को सौंपा ज्ञापन
बरखास्त पीटीआइ अध्यापकों ने तीन विधायकों को सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, हिसार: शिक्षक तालमेल कमेटी के निर्णय अनुसार क्रमिक अनशन के 29वें दिन जिला हिसार के विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा विधायक नलवा व राज्यमंत्री अनूप धानक विधायक उकलाना एवं नारनौंद के विधायक रामकुमार गौतम को ज्ञापन देते हुए मांग की कि सरकार अपनी विधायी शक्तियों का प्रयोग कर इन शारीरिक शिक्षकों की सेवाएं अविलंब बहाल करें तथा एक्स ग्रेशिया की अनुदान राशि भी शीघ्र बहाल करें। सभी शिक्षक संगठनों ने तीनों विधायकों के कैंप कार्यालय तक अपनी पीड़ा को दर्शाने के लिए प्रदर्शन और अपना रोष प्रकट किया। सभी शिक्षक संगठनों ने क्रमिक अनशन को संबोधित करते हुए मांग की कि सरकार इन 1983 पीटीआइ अध्यापकों की बहाली का शीघ्र कोई रास्ता निकाले। क्रमिक अनशन की अध्यक्षता संत लाल ने की व बरवाला खंड की शिक्षिकाएं सुशीला यादव, प्रवीण कुमारी, ममता रानी, कमलेश कुमारी अनशन पर बैठीं। शिक्षक संगठनों ने यह भी प्रश्न खड़ा किया कि सरकार यदि परीक्षा लेती है तो जो 38 से 40 शारीरिक शिक्षक अकाल मृत्यु को प्राप्त हो गए हैं, उनके साथ कैसे न्याय करेगी। सर्व कर्मचारी संघ के जिला सचिव नरेश गौतम कोषाध्यक्ष, पवन कुमार खंड प्रधान सुरेंद्र मान, कर्मचारी महासंघ से विनोद कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी