बर्खास्त पीटीआइ अध्यापकों ने नारनौंद के विधायक को ज्ञापन सौंपा

जागरण संवाददाता हिसार हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति का क्रमिक अनशन जिला मुख्या

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 04:00 AM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 04:00 AM (IST)
बर्खास्त पीटीआइ अध्यापकों ने नारनौंद के विधायक को ज्ञापन सौंपा
बर्खास्त पीटीआइ अध्यापकों ने नारनौंद के विधायक को ज्ञापन सौंपा

जागरण संवाददाता, हिसार: हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति का क्रमिक अनशन जिला मुख्यालय पर जारी रहा। अनशन का रविवार को 21 वां दिन रहा। अनशन पर 11 साथी रहे, जिनमें जय भगवान, राम अवतार, रामेश्वर, दिनेश कुमार, लीलू आदि शामिल थे। अजय सिंह ने भगवा वेश धारण कर संकल्प लिया है कि जब तक 1983 पीटीआइ अध्यापकों की सरकार पूर्ण सेवा बहाली नहीं कर देती, तब तक वह अपना अनशन करते रहेंगे। पीटीआइ अध्यापक धरना स्थल से नारनौंद के विधायक राम कुमार गौतम के निवास पर पहुंचे और उन्हें अपनी सेवा बहाली के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। विधायक राम कुमार गौतम ने उन्हें आश्वस्त किया कि जब तक उनकी पूर्ण सेवा बहाली नहीं हो जाती तब तक वह सरकार से बात करते रहेंगे और सेवा बहाली की पूरी कोशिश करेंगे। रोष प्रदर्शन में हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ, हरियाणा सर्व कर्मचारी संघ, हरियाणा प्राथमिक शिक्षक संघ, हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन, भारतीय किसान यूनियन समेत अनेक सामाजिक संस्थाएं, खेल संगठन, ग्राम पंचायतें व खाप पंचायतें शामिल रहीं।

chat bot
आपका साथी