सेक्टर 33 आरडब्ल्यूए ने विधायक के समक्ष रखीं समस्याएं

रजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-33 हिसार के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल विधायक से मिला और समस्याएं बताई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 06:40 AM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 06:40 AM (IST)
सेक्टर 33 आरडब्ल्यूए ने विधायक के समक्ष रखीं समस्याएं
सेक्टर 33 आरडब्ल्यूए ने विधायक के समक्ष रखीं समस्याएं

जागरण संवाददाता, हिसार: रजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-33 हिसार के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल सेक्टर की समस्याओं को लेकर सोमवार को विधायक डा. कमल गुप्ता से पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में मिला। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सेक्टर से संबंधित सभी समस्याओं जैसे गंदे नाले के पानी की निकासी, सीवरेज और बरसात के पानी के सेक्टर में जलभराव की निकासी तथा अन्य समस्याओं को उनके समक्ष रखा। इस मौके पर संबंधित विभाग के अधिकारी एसई पंवार भी मौजूद थे। उन्होंने गंदे नाले के पानी की निकासी और अन्य समस्याओं के स्थाई समाधान करवाने का आश्वासन दिया। मीटिग में डीएस पानू प्रधान, बलविद्र, सचिव, अशोक भुटानी उपप्रधान, बलविद्र सचिव, अशोक भुटानी उपप्रधान, राकेश कुमार कोषाध्यक्ष और अन्य व्यक्ति डा. केएस नेहरा, धर्मपाल कास्वां, ओपी भादू, राकेश गिल आदि उपस्थित रहे।

सांसद ने हांसी में लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव की मांग रखी हिसार लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजेंद्र सिंह ने रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से जिले के लिए रेलगाडि़यों का विस्तार करने तथा वर्तमान में चल रही रेलगाडिय़ों का कुछ स्थानों पर ठहराव किए जाने की मांग की है। रेलमंत्री को सौंपे मांग पत्र में उन्होंने कहा है कि हांसी में एक भी लंबी दूरी की गाड़ी का ठहराव नहीं दिया जाता, जबकि यहां जिला पुलिस मुख्यालय व तहसील है। इसके नजदीक बड़ा स्टेशन 30 किमी की दूरी पर है। इसलिए गाड़ी संख्या 09415/16 अहमदाबाद-कटरा साप्ताहिक एक्सप्रेस व गाड़ी संख्या 04717/18 बीकानेर-हरिद्वार एक्सप्रेस (त्रि-साप्ताहिक) का ठहराव हांसी स्टेशन पर दिया जाए, जिससे हांसी शहर के श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के सुगम दर्शन कर सकें। इससे गंभीर बीमारियों से पीड़ित रोगी आसानी से उपचार के लिए बीकानेर जा सकेंगे। आम नागरिकों को भी सरकारी कामकाज के लिए चंडीगढ़ जाने में आसानी होगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने बवानी खेड़ा में गाड़ी संख्या 04833/34 हिसार-जयपुर व मंडी आदमपुर में गाड़ी संख्या 09611/12 अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस का ठहराव किए जाने की भी मांग की है। सांसद बृजेंद्र सिंह ने अग्रवाल समाज के सबसे बड़े व सबसे पुराने अग्रोहा धाम को हावड़ा से जोड़ने हेतु गाड़ी संख्या 02329/30 सियालदह-आनंद विहार पश्चिम बंगाल संपर्क क्रांति (साप्ताहिक) का विस्तार रोहतक के रास्ते हिसार तक किए जाने का भी आग्रह किया है। इसका प्रस्ताव उतर पश्चिम रेलवे ने भारतीय रेलवे समय सारणी की वार्षिक बैठक में भी रखा था।

chat bot
आपका साथी