रोटरी क्लब ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से लगाया निशुल्क कोरोना वैक्सीनेशन कैंप

जागरण संवाददाता हिसार वैक्सीन लगवाकर हम अपने आपको सुरक्षित तो कर रहे हैं। वहीं हम

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 11:42 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 11:42 PM (IST)
रोटरी क्लब ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से लगाया निशुल्क कोरोना वैक्सीनेशन कैंप
रोटरी क्लब ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से लगाया निशुल्क कोरोना वैक्सीनेशन कैंप

जागरण संवाददाता, हिसार : वैक्सीन लगवाकर हम अपने आपको सुरक्षित तो कर रहे हैं। वहीं हम प्रशासन और सरकार द्वारा चलाए मिशन कोरोना मुक्त हो भारत हमारा का हिस्सा भी बन रहे हैं। इसलिए हमें बेफिक्र वैक्सीन लगवानी चाहिए। उक्त वक्तव्य सिविल सर्जन डा. रत्ना भारती ने दिल्ली रोड स्थित सनसिटी में स्वास्थ्य विभाग व रोटरी क्लब हिसार द्वारा लगाए जा रहे वैक्सीनेशन कैंप में कहे।

डा. रत्ना भारती ने कहा कि वैक्सीन को लेकर लोगों में तरह-तरह की भ्रांतिया हैं जो कि बिल्कुल गलत है। वैक्सीन एकदम सुरक्षित है।

यह बात समाजसेवी

संस्थाओं को जन-जन तक पहुंचानी चाहिए। अधिक से अधिक लोग वैक्सीन लगवाकर अपने आपको सुरक्षित कर सकें। इससे पूर्व रोटरी हिसार के प्रधान मोहित गुप्ता व वरिष्ठ चिकित्सकों ने वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ किया। इस मौके पर मोहित गुप्ता व आनंद बंसल ने कहा कि अपनी टीम के साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए टीकाकरण अभियान को लेकर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि इस वैश्विक महामारी को हल्के में न लें, प्रशासन का सहयोग करने के साथ-साथ सरकार के निर्देशों का पालन करें। वैक्सीनेशन कैंप में 300 से अधिक लोगों ने वैक्सीन लगवाई।

chat bot
आपका साथी