रोहतक पीजीआइ के कोरोना संक्रमित बेयरर की मौत, पीजीआइ के 51 और हेल्थ वर्कर मिले संक्रमित

रोहतक में अब तक कुल 12884 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 14083 संक्रमित हुए हैं। 106271 व्यक्तियों ने अभी तक कोरोना वैक्सीन लगवाई है। रविवार को 366 ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई जबकि 81 ने दूसरी डोज लगवाई।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 11:17 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 11:17 PM (IST)
रोहतक पीजीआइ के कोरोना संक्रमित बेयरर की मौत, पीजीआइ के 51 और हेल्थ वर्कर मिले संक्रमित
रोहतक में रविवार को 196 कोरोना संक्रमित मिले हैं वहीं पीजीआई हॉटस्‍पॉट बन चुका है

रोहतक, जेएनएन। रोहतक पीजीआइएमएस में कोरोना संक्रमण की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। रविवार को पीजीआइ के एक बेयरर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कर्मचारी जयदीप को शनिवार को ट्रामा सेंटर से होम आइसोलेट किया गया था। इससे पहले दो-तीन ट्रांमा सेंटर में भर्ती थे।

रेडियोलॉजी विभाग में कार्यरत 40 वर्षीय बेयरर की रविवार सुबह 10 बजे घर पर उनकी मौत हो गई। वह मातनहेल के निकट अपने गांव से रोजाना ड्यूटी पर आते-जाते थे। दूसरी ओर पीजीआइ के 51 और हेल्थ वर्कर संक्रमित पाए गए। दो दिन में पीजीआइ के 118 हेल्थ वर्कर कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। जिले में अन्य स्थानाें पर 145 नए कोरोना के केस मिले। कुल 196 व्यक्ति संक्रमित हुए।

कोरोना संक्रमण से मरने वालों की मौत का आंकड़ा 174 पहुंच गया है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में पीजीआइ कर्मचारी और शनिवार शाम सेक्टर-1 निवासी एक संक्रमित की मौत को जोड़ा नहीं गया है। रिकवरी रेट घटकर 91.48 फीसद पहुंच गया है। पॉजिटिविटी रेट 4.20 फीसद बना हुआ है।

रविवार को 74 संक्रमित स्वस्थ हुए। कुल 12884 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि, 14083 संक्रमित हुए हैं। 106271 व्यक्तियों ने अभी तक कोरोना वैक्सीन लगवाई है। रविवार को 366 ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई जबकि, 81 ने दूसरी डोज लगवाई।

एक्टिव केस 1027

जिले में फिलहाल 1027 एक्टिव केस हैं। इनमें 993 को होम आइसोलेट किया गया है। 34 को अस्पताल में भर्ती किया गया है। रविवार को 438 लोगों ने कोरोना सैंपल दिया। अभी तक कुल 335025 सैंपल की टेस्टिंग हुई है, इनमें 320504 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

--साथी जयदीप की आकस्मिक मौत पर पूरा गैर शिक्षक कर्मचारी संघ संवेदना व्यक्त करता है। अधिकारियों से कर्मचारियों की सुरक्षा के मद्देनजर हर तरह के मानकों के पालन की मांग की गई है। काफी अन्य साथी भी संक्रमित है, संघ की ओर से उनकी हर संभव मदद की जाएगी।

- संजय सिंहमार, महासचिव, गैर शिक्षक कर्मचारी संघ, यूएचएस।

chat bot
आपका साथी