रोहतक में हार रहा कोरोना, 90.48 फीसद मरीज हुए स्वस्थ, 607 एक्टिव केस

रोहतक में अब तक कुल 7147 संक्रमितों में से 6467 अभी तक ठीक हुए हैं। मंगलवार को 491 सैंपल में से 449 की रिपोर्ट नेगेटिव आई। 29 को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। 37 कोरोना पीडि़त ठीक हुए।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 05:26 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:26 PM (IST)
रोहतक में हार रहा कोरोना, 90.48 फीसद मरीज हुए स्वस्थ, 607 एक्टिव केस
रोहतक में कोरोना के कम एक्टिव केस रह गए हैं

रोहतक, जेएनएन। रोहतक जिले में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने के केस लगातार बढ़ रहे हैं। केस मिलने की संख्‍या में भी कमी आई है। जिले में अभी तक मिले कोरोना संक्रमितों में 90.48 फीसद स्वस्थ हो चुके हैं। महज 607 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। कुल 7147 संक्रमितों में से 6467 अभी तक ठीक हुए हैं। मंगलवार को 491 सैंपल में से 449 की रिपोर्ट नेगेटिव आई। 29 को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। 37 कोरोना पीडि़त ठीक हुए।

लगातार कोरोना रिकवरी रेट बढऩे से स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी कम हो रही हैं। बुधवार को सबसे ज्यादा जसबीर कालोनी में चार व्यक्ति संक्रमित मिले। ग्रामीण क्षेत्र में पांच को संक्रमण की पुष्टि हुई। जिले में त्योहारी सीजन को देखते हुए बढ़ती रिकवरी रेट राहत भरी खबर है। हालांकि, प्रशासन के आगे त्योहार पर बाजारों में कोरोना महामारी के नियमों की पालना कराना चुनौती रहेगी।

यहां मिले संक्रमित :

पुलिस लाइन दो, कमला नगर एक, ट्रामा सेंटर एक, दुर्गा कालोनी एक, जसबीर कालोनी चार, श्रीनगर कालोनी एक, आदर्श नगर एक, गौड़ ब्राह्मण कालेज वाली गली एक, एमडीयू एक, सेक्टर-2 एक, रामलीला ग्राउंड एक, विजय नगर एक, गांधी नगर एक, उत्तम विहार एक, संत नगर एक सनसिटी एक, नया पड़ाव एक, गांधरा दो, मोखरा एक, सुनारिया एक, खरक एक।

chat bot
आपका साथी