रात तीन बजे ही परीक्षार्थियों को लेकर दौड़ने लगीं बसें

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित ग्रुप डी की परीक्षा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 12:31 AM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 12:31 AM (IST)
रात तीन बजे ही परीक्षार्थियों को लेकर दौड़ने लगीं बसें
रात तीन बजे ही परीक्षार्थियों को लेकर दौड़ने लगीं बसें

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित ग्रुप डी की परीक्षा के लिए एक हजार से अधिक आवेदकों ने अपनी सीटें बुक कराई हैं। जिसके चलते रविवार तड़के तीन बजे से ही बसों का निर्धारित रूटों के लिए संचालन शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि चंडीगढ़ और पंचकुला रूट के लिए शनिवार की रात आठ बजे ही बसों को रवाना कर दिया गया। जबकि शेष छह रूटों के लिए शनिवार तड़के से बसों का संचालन होगा। रविवार को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन किया जाना है। इसके लिए रोडवेज विभाग द्वारा कर्मचारियों को सुविधा देते हुए परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाने के लिए बसों का संचालन शुरू किया था। शनिवार को बसों द्वारा परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचाया गया तो वहीं, रविवार को भी बसों द्वारा परीक्षार्थियों को सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके रोडवेज विभाग के जीएम डीआर कुंडू ने बताया कि चंडीगढ़ और पंचकुला के लिए शनिवार रात आठ बजे ही बसों को रवाना कर दिया गया था। जबकि अंबाला यमुनानगर के लिए रविवार तड़के तीन बजे, फरीदाबाद, कुरुक्षेत्र व कैथल के लिए चार बजे बसों को रवाना किया जाएगा। शनिवार सायं समाचार लिखे जाने तक 1000 से अधिक परीक्षार्थियों ने अपनी सीटें बुक कराई थी। --बसों की कमी से जूझे लोग शनिवार को 30 से अधिक बसें परीक्षार्थियों को परीक्षा दिलाने के लिए गई थी। जिसके चलते डिपों में बसों का अभाव हो गया। बसों की कमी के कारण यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। बसों के डिपो में पहुंचते ही यात्री कतार लगाकर बसों में चढ़ जाते और अपनी सीटों पर जा बैठते है।

chat bot
आपका साथी