बिना लेवल किए बना दी सड़क, घरों के सामने जमा हो रहा पानी

बैंक कालोनी में बिना लेवल किए बनाई गई सड़क अब स्थानीय निवासियों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Dec 2018 09:11 AM (IST) Updated:Wed, 05 Dec 2018 09:11 AM (IST)
बिना लेवल किए बना दी सड़क, घरों के सामने जमा हो रहा पानी
बिना लेवल किए बना दी सड़क, घरों के सामने जमा हो रहा पानी

जागरण संवाददाता, हिसार : बैंक कालोनी में बिना लेवल किए बनाई गई सड़क अब स्थानीय निवासियों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। कालोनी निवासी चेतन ठकराल, सुधीर गोयल, गौरव सरदाना, रमेश कुमार जांगड़ा, रमेश छाबड़ा, देवीलाल गोदारा आदि ने बताया कि स्थानीय बैक कालोनी में पिछले महीने ही ब्लाक की सड़क बनाई गई थी, लेकिन काली देवी मंदिर वाली गली को ठेकेदार ने बिना लेवल किए ही ब्लाक टाइलें लगवा दी। सड़क के कुछ हिस्से पर पहले से ही ब्लाक टाइलें लगी हुई थी जिन्हें ठेकेदार ने बिना उखाड़े व बिना लेवल किए नए ब्लाक लगा दिए जिससे यहां अनेक घरों के सामने हमेशा पानी खड़ा रहता है।

उन्होंने बताया कि ठेकेदार की लापरवाही के चलते उनके घरों के सामने तालाब जैसी स्थिति बन गई है। यहां तक की सड़क के किनारे बनें सीवरेज को भी ऊंचा नही उठाया गया। इसके कारण सीवरेज का गंदा पानी रिस कर घरों के सामने जमा हो जाता है। इसके कारण बच्चों व महिलाओं का घरों से निकलना दूभर हो गया है। उन्होंने कहा कि शहर मे डेंगू के प्रभाव के चलते उन्हें इलाके में बीमारी के फैलने का डर सता रहा है। अधिकारियों ने दिया आश्वासन पर नहीं हुई कार्रवाई कालोनी वासियों ने कहा कि इस समस्या को लेकर वे बार-बार संबधित अधिकारियों से मिल चुके है, लेकिन आश्वासन के अलावा समस्या के समाधान को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी समस्या का समाधान नही हुआ तो वे निगम चुनाव मे सरकार के प्रत्याशी का विरोध करेंगे।

chat bot
आपका साथी