आधी रात समाज के युवकों को पुलिस ने उठाया तो भड़के लोगों ने थाने के आगे किया रोड जाम

संवाद सहयोगी मंडी आदमपुर जवाहर नगर में इंटरनेट मीडिया पर समाज व महिलाओं के खिलाफ की

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 11:10 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 11:10 PM (IST)
आधी रात समाज के युवकों को पुलिस ने उठाया तो भड़के लोगों ने थाने के आगे किया रोड जाम
आधी रात समाज के युवकों को पुलिस ने उठाया तो भड़के लोगों ने थाने के आगे किया रोड जाम

संवाद सहयोगी, मंडी आदमपुर : जवाहर नगर में इंटरनेट मीडिया पर समाज व महिलाओं के खिलाफ की गई टिप्पणी पर शनिवार रात्रि को उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आदमपुर पुलिस द्वारा देर रात समाज के चार युवकों को घर से उठाने पर गुस्साएं लोगों ने शुक्रवार को आदमपुर थाने के सामने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोड जाम कर दिया। करीब आधे घंटे रोड जाम को समाज के लोगों ने थाना प्रभारी संदीप कुमार के आश्वासन पर खोला। इंटरनेट मीडिया पर समाज व महिलाओं के प्रति किए गए अपशब्दों को लेकर आदमपुर थाने में सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने जमकर नारेबाजी की और बाद में थाने के सामने रोड जाम कर दिया। लोगों का आरोप था कि पुलिस समाज की महिलाओं के प्रति अपशब्द और अभद्र टिप्पणी करने के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाये उन्हीं के युवकों को बेवजह तंग कर रही है। आधी रात को उनके घरों से उठाकर थाने में बंद कर दिया। एक विशेष समाज के सोये हुए चार युवकों को रात करीब दो बजे उनके घरों से उठाने के बाद समाज के लोगों का गुस्सा बढ़ गया और उन्होंने थाने में पहुंचकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बाद में पुलिस से कोई ठोस जवाब न मिलने पर लोगों ने थाने के सामने ही रोड के बीचों-बीच बैठकर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी संदीप कुमार दलबल सहित पहुंचे और समाज के लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। थाना प्रभारी ने जाति विशेष के लोगों को आश्वासन दिया कि शाम तक सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उनके खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी। जिसके बाद लोग शांत हुए और जाम खोला। समाज की महिला व पंचायत समिति सदस्या सरोज बाला ने बताया कि पुलिस माज के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र और अश्लील टिप्पणी करने वालों को गिरफ्तार करने की बजाए उनके समाज के कुछ सोये हुए युवकों को घरों से रात्रि दो बजे उठाकर ले आई। समाज व उनकी महिलाओं पर अश्लील भाषा का प्रयोग करने के आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। इतना ही नहीं वो फेसबुक पर लाइव आकर भी उनके खिलाफ गालियां देकर जान से मारने की धमकी दे रहे है। समाज के लोगों का आरोप है कि पुलिस ने इन दोषियों को खुली छूट दे रखी है। गत दिवस डीएसपी द्वारा गिरफ्तार करने के आश्वासन के बाद भी अभी तक पुलिस ने किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है।

chat bot
आपका साथी