सूर्यनगर आरओबी पर गार्डर रखने के लिए रास्ता किया बंद

जागरण संवाददाता हिसार सूर्य नगर आरओबी के निर्माण को लेकर बीते शनिवार को ही गार्डर

By Edited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 09:45 AM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 09:52 AM (IST)
सूर्यनगर आरओबी पर गार्डर रखने के लिए रास्ता किया बंद
सूर्यनगर आरओबी पर गार्डर रखने के लिए रास्ता किया बंद

जागरण संवाददाता, हिसार : सूर्य नगर आरओबी के निर्माण को लेकर बीते शनिवार को ही गार्डर रखने की तैयारी शुरू कर दी गई थी। अब रविवार को गार्डर रखने के लिए रास्ते को बंद कर दिया गया। जल्द ही गार्डर रखने का काम किया जाएगा। इसको लेकर अधिकारी कई पहलुओं पर जांच कर रह हैं ताकि किसी प्रकार से दिक्कत न आए। रास्ता बंद होने के बाद लोगों दूसरे रास्तो का प्रयोग कर रहे हैं। इस फाटक पर आरओबी व आरयूबी दोनों बनेंगे। संभवत यह प्रदेश का पहला प्रोजेक्ट है जिसमें सर्विस लेन के साथ आरओबी व आरयूबी दोनों एक साथ बनेंगे। 1185 मीटर लंबाई और साढ़े दस मीटर चौड़ाई वाले इस आरओबी पर पहली बार में ही 30 गार्डर रखे जाएंगे इस काम में करीब एक सप्ताह का समय लगेगा तब तक मेन रोड पूरी तरह बंद रहेगा और सेक्टर 3-5 की तरफ से वाहन निकलेंगे। यह होगा आरओबी का प्रारूप - लंबाई- 1185 मीटर - चौड़ाई- साढ़े 10 मीटर चौड़ाई - फुटपाथ : डेढ़-डेढ़ मीटर - ऊंचाई : साढ़े 8 से 9 मीटर आरयूबी अर्बन एस्टेट से सूर्य नगर - लंबाई : 292 मीटर चौड़ाई : साढ़े सात मीटर - ऊंचाई : 3.6 मीटर सूर्य नगर से मिलगेट रोड - लंबाई : 330 मीटर चौड़ाई : साढ़े सात मीटर - ऊंचाई : 3.6 मीटर --- यहां से आ-जा सकते हैं लोग किसी को रायपुर रोड से ¨जदल चौक आना है तो वह कैंची चौक से होते हुए नई सब्जी मंडी, जहाजपुल चौक होते हुए पुरानी सब्जी मंडी से कैंप चौक से ¨जदल चौक आ सकता है - रायपुर रोड से वह दिल्ली बाइपास आकर भानू चौक से होता हुआ ¨जदल चौक पहुंच सकता है।

chat bot
आपका साथी