सिवानी में पंचायत समिति व वार्ड पंचों का आरक्षण किया गया निर्धारित

संवाद सहयोगी सिवानी मंडी उपमंडल परिसर में बुधवार को खंड की पंचायत समिति और ग्राम पंचाय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 11:07 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 11:07 PM (IST)
सिवानी में पंचायत समिति व वार्ड पंचों का आरक्षण किया गया निर्धारित
सिवानी में पंचायत समिति व वार्ड पंचों का आरक्षण किया गया निर्धारित

संवाद सहयोगी, सिवानी मंडी : उपमंडल परिसर में बुधवार को खंड की पंचायत समिति और ग्राम पंचायतों के वार्डों के लिए ड्रा निकाला गया। यह प्रकिया एसडीएम ब्रह्म प्रकाश अहलावत की देखरेख में की गई। एसडीएम ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि सिवानी पंचायत समिति में कुल 16 वार्ड है। उन्होंने बताया कि ड्रा के हिसाब से 16 में से तीन वार्ड अनुसूचित वार्ड के लिए आरक्षित किए। जिस वार्ड में अनुसूचित वार्ड की सबसे ज्यादा जनसंख्या है, उनके 3 वार्ड अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किए गए। जिसमें 3,4,10 वार्ड है। इसमें वार्ड 4 पर महिला और 3 और 10 पर पुरुष चुनाव लड़ सकेगे। वही बाकी बचे 13 वार्डो में 2 वार्डों को बीसी के लिए आरक्षित किया गया है। यह प्रकिया ड्रा द्वारा पूरी की गई। एसडीएम ने बताया कि वार्ड 9 और 14 वार्ड को बीसीए के लिए आरक्षित किया गया है। वार्ड 9 में सिवाच मंडोली खुर्द, वार्ड-14 में बुदशेली व लीलस गांव आते है। ये दोनों वार्ड पुरुष के लिए आरक्षित होगे। बाकी बचे वार्डों में 2, 6, 8, 11, 13, 15 पर महिलाओं के लिए आरक्षित और 1, 5, 7, 9, 12, 14, 16 पुरुषों के लिए आरक्षित होंगे। उन्होंने बताया कि वहीं ग्राम पंचायतों के वार्डों को भी आरक्षित किया। एसडीएम ने बताया कि वार्डों की समस्त सूची एसडीएम कार्यालय और बीडीपीओं कार्यालय के बाहर चस्पा कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी