शहीदों के बलिदानों का कर्ज नहीं चुका सकते : एसडीएम डा. अहलावत

संवाद सहयोगी हांसी स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के शहीद स्टेडियम में उपमंडल स्त

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 06:35 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 06:35 AM (IST)
शहीदों के बलिदानों का कर्ज नहीं चुका सकते : एसडीएम डा. अहलावत
शहीदों के बलिदानों का कर्ज नहीं चुका सकते : एसडीएम डा. अहलावत

संवाद सहयोगी, हांसी : स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के शहीद स्टेडियम में उपमंडल स्तरीय 72वें गणतंत्र दिवस समारोह में एसडीएम डा. जितेंद्र अहलावत ने ध्वजारोहण किया और डीएसपी धर्मवीर सिंह के साथ परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। मार्चपास्ट में महिला पुलिस बल, गृहरक्षी, एन.सी.सी जूनियर व सीनियर विग की टुकडिय़ां शामिल थी। मंच का संचालन प्रवक्ता राजीव कौशिक ने किया। विभिन्न स्कूलों की टीमों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत अनेक रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर सिविल जज निशा, सिविल जज गिरिराज, सिविल जज मंजीत पाल, विधायक विनोद भ्याणा, डीएसपी विनोद शंकर, तहसीलदार जयवीर सिंह, बीईओ डॉ सुभाष वर्मा, बीईओ पुष्पा भुटानी, सीडीपीओ मीना नागपाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

समारोह को संबोधित करते हुए एसडीएम डा. जितेंद्र अहलावत ने कहा कि हम शहीदों के बलिदानों का कर्ज तो नहीं चुका सकते, लेकिन उनके परिजनों को कुछ सुविधाएं देकर उनके प्रति अपनी कृतज्ञता अवश्य जता सकते हैं। उन्होने कहा कि जब तक सरकारी तंत्र में आमूल-चूल परिवर्तन नहीं होगा तब तक 'सुशासन से सेवा का संकल्प' भी पूरा नहीं होगा। इस अवसर पर विभिन्न विभागों से उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, कोविड-19 के दौरान सराहनीय भूमिका निभाने वाले शहर की प्रमुख संस्थाओं व पत्रकारों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। समारोह में 8 विभागों ने अपने विभागीय कौशल दिखाते हुए शानदार झांकियों का प्रदर्शन किया।

chat bot
आपका साथी