रात का रिपोर्टर: राम भरोसे एटीएम की सुरक्षा, ना गार्ड और ना ही होती है निगरानी

जागरण संवाददाता हिसार सरकार और बैंकों का दावा है कि एटीएम से 24 घंटे कभी भी नक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 07:06 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 07:06 AM (IST)
रात का रिपोर्टर: राम भरोसे एटीएम की सुरक्षा, ना गार्ड और ना ही होती है निगरानी
रात का रिपोर्टर: राम भरोसे एटीएम की सुरक्षा, ना गार्ड और ना ही होती है निगरानी

जागरण संवाददाता, हिसार :

सरकार और बैंकों का दावा है कि एटीएम से 24 घंटे कभी भी नकदी निकलवाई जा सकती है। लेकिन शहर के एटीएम सुरक्षित नहीं है। रात के समय एटीएम की सुरक्षा राम भरोसे होती है। एटीएम पर ना तो सुरक्षा गार्ड उपलब्ध होते हैं और ना ही कोई निगरानी। कई एटीएम को बंद कर दिया जाता है। ऐसे में लोगों को रात के समय नकदी निकलवानी हो तो परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

शहर में विभिन्न बैंकों के करीब 318 एटीएम हैं। लेकिन बैंकों की ओर से एटीएम पर पर्याप्त सुविधाएं नहीं है। रात के समय एटीएम पर सिक्योरिटी गार्ड उपलब्ध नहीं होते। ऐसे में चोरी का भय रहता है। लेकिन बैंक अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे।

-------------

जानिए कहां, कैसी मिली स्थिति

दैनिक जागरण की टीम ने रात के समय शहर के विभिन्न एरिया में जाकर निरीक्षण किया और एटीएम की व्यवस्था देखी। इस दौरान जागरण टीम ने शहर के दिल्ली रोड, जिदल चौक, आजाद नगर, कैमरी रोड, फव्वारा चौक, पुरानी कचहरी रोड, बस स्टैंड के पास, रेलवे रोड का निरीक्षण किया। शहर के कैमरी रोड स्थित एटीएम खुला था लेकिन गार्ड नहीं मिला। इसी प्रकार का हाल आजाद नगर स्थित एटीएम का मिला। जिदल चौक पर विभिन्न बैंकों के एटीएम हैं, लेकिन यहां भी राम भरोसे ही सुरक्षा व्यवस्था मिली। बस स्टैंड के पास स्थित एटीएम पर भी लापरवाही नजर आई। इसके अलावा कई एटीएम पर रात के समय ताला भी नजर आया। ऐसे में स्पष्ट है कि यदि एटीएम पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत नहीं की गई तो वारदात का अंदेशा रहता है।

------------------

कई एटीएम पर हो चुकी चोरी के प्रयास की वारदात

चोरी का अंजाम देने वाले इसी फिराक में रहती है कि कब और कौन सा एटीएम खाली मिल जाए। मौका मिलते ही ये वारदात को अंजाम दे देते हैं। शहर के आजाद नगर स्थित एटीएम पर तो 13-14 जनवरी को चोरी के प्रयास की वारदात हो चुकी है। चोरों ने कैमरे पर स्प्रे छिड़क कर चोरी का प्रयास किया। इसी प्रकार अनाज मंडी स्थित एटीएम पर भी लॉकर तोड़ने का प्रयास किया गया। इतना ही नहीं सातरोड स्थित यूको बैंक के एटीएम पर भी चोरी का प्रयास किया जा चुका है। मुख्य डाकघर के पास स्थित एटीएम भी चोरों का शिकार हो चुका है।

chat bot
आपका साथी