क्रांति चौक व रेलवे रोड सीवरेज समस्या का 95 लाख से होगा काया पलट

संवाद सहयोगी मंडी आदमपुर बरसाती पानी की मार झेल रहे क्रांति चौक क्षेत्र के लोगों के लि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 06:33 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 06:33 AM (IST)
क्रांति चौक व रेलवे रोड सीवरेज समस्या का 95 लाख से होगा काया पलट
क्रांति चौक व रेलवे रोड सीवरेज समस्या का 95 लाख से होगा काया पलट

संवाद सहयोगी, मंडी आदमपुर :

बरसाती पानी की मार झेल रहे क्रांति चौक क्षेत्र के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। क्रांति चौक, बस स्टैंड मार्ग पर नई बड़ी सीवरेज व्यवस्था के साथ-साथ रोड को भी ऊंचा करके सीसी सड़क बनाई जाएगी। जानकारी अनुसार राज्यसभा सदस्य डा. सुभाष चन्द्रा के प्रयासों से यहां बड़ी सीवरेज लाइन व रेलवे क्वार्टर रोड सीवरेज समस्या, पानी निकासी तथा रेलवे फाटक से बस स्टैंड तक टूटी सड़कों को ऊंचा उठाने के लिए करीब 95 लाख रुपये का बजट पास हो गया है। इसके अलावा रेल फाटक नंबर-113 से बस स्टैंड तक सड़क को चौड़ा किया जाएगा तथा दोनों तरफ फुटपाथ भी बनाए जाएंगे। निर्माण के बाद आवागमन में काफी आसानी होगी। यही नहीं पानी निकासी का पुख्ता प्रबंध होने से क्रांति चौक, बस स्टैंड रोड, हाई स्कूल रोड के लोगों को काफी राहत मिलेगी। इसके अलावा शिव कॉलोनी की सीवरेज व्यवस्था भी इस नई सीवरेज लाइन से जोड़ी जाएगी ताकि कॉलोनी के लोगों को राहत मिल सके। रेलवे क्वाटर रोड सीवरेज व्यवस्था का समाधान भी इस बजट में शामिल है। जिससे लंबे समय से परेशान रेलवे क्वाटर के लोगों को भी काफी राहत मिलेगी। आदमपुर जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग एसडीओ विजयपाल के अनुसार टेंडर हो चुका है जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।

बाईपास रोड का भी अस्टिमेट तैयार

आदमपुर बाईपास रोड की खस्ता हालत को लेकर इसके नवनिर्माण के लिए भी करीब 60 लाख का अस्टिमेंट भेजा गया है। इसके भी आगामी कुछ दिनों में मंजूर होने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार मंजूरी मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। ये लगभग एक किलोमीटर लंबी सड़क बनेगी।

chat bot
आपका साथी