जलशक्ति अभियान के लक्ष्यों को 30 जून तक पूरा करेंगे अधिकारी

जागरण संवाददाता हिसार अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्रिल रविद्रा पाटिल ने संबंधित विभागों के अधिकारि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 07:56 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 07:56 AM (IST)
जलशक्ति अभियान के लक्ष्यों को 30 जून तक पूरा करेंगे अधिकारी
जलशक्ति अभियान के लक्ष्यों को 30 जून तक पूरा करेंगे अधिकारी

जागरण संवाददाता, हिसार : अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्रिल रविद्रा पाटिल ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को जलशक्ति अभियान के तहत निर्धारित किए गए लक्ष्यों को 30 जून तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं। वे बुधवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में जलशक्ति अभियान की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को इस अभियान के तहत किए जाने वाले कार्यों को गंभीरता से लेने तथा प्रतिदिन अपनी रिपोर्ट अपडेट करने के भी निर्देश दिए। अतिरिक्त उपायुक्त ने इस अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रभात फेरियाँ निकालने, कृषि मेले आयोजित करने, वाल पेंटिग करवाने तथा प्रचार सामग्री तैयार करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जलशक्ति अभियान से जुड़े व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के भी निर्देश दिए ताकि संबंधित विभागों द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के बारे में प्रत्येक अधिकारी को जानकारी उपलब्ध हो सकें। सभी विभागों के अधिकारियों को इस अभियान के तहत किए जाने वाले कार्यों की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से भी भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी विभाग के समक्ष तकनीकी समस्या आती है तो वे सिचाई विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी