थर्मल प्लांट खेदड़ की दोनों यूनिटों से बिजली का रिकॉर्ड उत्पादन

संवाद सहयोगी बरवाला राजीव गांधी थर्मल पावर प्लांट खेदड़ की दोनों यूनिटों से पिछले 22 दिन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 06:00 AM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:00 AM (IST)
थर्मल प्लांट खेदड़ की दोनों यूनिटों से बिजली का रिकॉर्ड उत्पादन
थर्मल प्लांट खेदड़ की दोनों यूनिटों से बिजली का रिकॉर्ड उत्पादन

संवाद सहयोगी, बरवाला : राजीव गांधी थर्मल पावर प्लांट खेदड़ की दोनों यूनिटों से पिछले 22 दिन से लगातार पूरी कार्य क्षमता पर बिजली का उत्पादन हो रहा है। अब पावर प्लांट से 289.42 लाख यूनिट्स का रिकार्ड उत्पादन हुआ। प्लांट के चीफ इंजीनियर मोहम्मद इकबाल ने बताया कि यह उत्पादन इन दोनों यूनिटों का अब तक का दूसरा सबसे बड़ा प्रतिदिन का उत्पादन है। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय अतिरिक्त मुख्य सचिव पावर टीसी गुप्ता, हरियाणा पावर जनरेशन निगम के प्रबंध निदेशक मोहम्मद शाइन के सफल दिशा निर्देशन और सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की कड़ी मेहनत को दिया।

--------------

अघोषित कटों पर लगा अंकुश

600 -600 मेगावाट की दो यूनिटों वाले राजीव गांधी थर्मल पावर प्लांट खेदड़ में भीषण गर्मी के इस मौसम में बिजली का रिकॉर्ड उत्पादन अपने आप में प्रदेश के लिए एक अच्छी खबर है। उससे गर्मी के इस मौसम में अघोषित कटों पर भी अंकुश लगा है और लोगों को काफी राहत मिली है। चीन पद्धति पर आधारित खेदड़ के इस राजीव गांधी थर्मल पावर प्लांट की दोनों यूनिटें पिछले लगभग 6 माह से तकनीकी खराबी, ओवरहालिग, नो डिमांड आदि के चलते बंद रही। इसकी तकनीकी खराबी को चीन से पार्ट मंगवा कर दुरुस्त करने, ओवरहालिग करने के बाद 22 दिन पूर्व इन यूनिटों को लाइट अप करके बिजली का उत्पादन शुरू किया गया और इसका बेहतर परिणाम रिकॉर्ड बिजली उत्पादन के रूप में सामने आया। दोनों यूनिटें कोयले से चलती हैं। वर्तमान में थर्मल पावर प्लांट में कोयले का पर्याप्त स्टाक है।

chat bot
आपका साथी