साइकिलिग में 14 आयु वर्ग में रवि प्रथम

जिला साइकिलिग संघ द्वारा आयोजित जिला रोड साइकिलिग प्रतियोगिता।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 11:19 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 11:19 PM (IST)
साइकिलिग में 14 आयु वर्ग में रवि प्रथम
साइकिलिग में 14 आयु वर्ग में रवि प्रथम

संवाद सहयोगी,उकलाना :

जिला साइकिलिग संघ द्वारा आयोजित जिला रोड साइकिलिग प्रतियोगिता का आयोजन प्रभुवाला से गैबीपुर रोड पर हुआ। इस प्रतियोगिता में जिले भर के अनेक खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता विश्व कार फ्री दिवस से शुरू हुई और शहीदी दिवस पर प्रतियोगिता का समापन जिला साइकिलिग संघ के प्रधान कुलवीर सिंह सोहल ने किया। कुलबीर सिंह सोहल ने कहा कि साइकिलिग खिलाड़ी के लिए अनुशासन सर्वोपरि है जो अनुशासन में रहता है उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जाने से कोई नहीं रोक सकता। खेल ही एक ऐसा रास्ता है जिसमें आप देख सकते हैं कि प्रदेश के खेल मंत्री भी एक खिलाड़ी को बनने का मौका मिला और अनेक खिलाड़ी प्रशासनिक रूप से अपनी सेवा दे रहे है वहीं राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में भी उसका एक दायरा बढ़ जाता है यह सब तभी संभव है जब वह अनुशासन के प्रति पूरा सजग हो। उन्होंने कहा कि साइकिलिग से हमें पर्यावरण स्वच्छ करने का भी मौका मिलता है। प्रतियोगिता में लडकों के 10 किलोमीटर इंडिविजुअल टाइम ट्रायल अंडर 14 आयु वर्ग में रवि प्रथम, शुभम द्वितीय, अभय तीसरे स्थान पर रहा। अंडर 16 आयु वर्ग के 20 किलोमीटर मार्श स्टार्ट इवेंट में ऑक्सफोर्ड स्कूल के अनीश ने स्वर्ण, राजकीय उच्च विद्यालय उकलना गांव के सुभाष ने रजत, उकलाना गांव के मनीष ने कांस्य पदक हासिल किया। अंडर-18 आयु वर्ग के 40 किलोमीटर मार्श स्टार्ट इवेंट में शंकरपुरा के आशीष ने स्वर्ण, आक्सफोर्ड के आर्यन ने रजत, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय उकलाना के रोहित ने कांस्य पदक प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में लुदास के रोहित ने प्रथम, हरिता के निकेश ने द्वितीय तथा उकलाना के सौरभ ने तीसरा स्थान हासिल किया ।

chat bot
आपका साथी