जलघर में बनाया बरसाती डिस्पोजल बना सफेद हाथी

विरोध के बावजूद महाबीर कालोनी जलघर के साथ बनाया गया बरसाती डिस्पोजल बदहाल।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 11:40 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 11:40 PM (IST)
जलघर में बनाया बरसाती डिस्पोजल बना सफेद हाथी
जलघर में बनाया बरसाती डिस्पोजल बना सफेद हाथी

जागरण संवाददाता, हिसार : विरोध के बावजूद महाबीर कालोनी जलघर के साथ बनाया गया बरसाती डिस्पोजल सफेद हाथी साबित हो चुका है। दो दिन से शिव चौक, महावीर कालोनी, वाल्मीकि बस्ती की सड़कों पर घुटनों तक पानी जमा है और डिस्पोजल उसे निकालने में विफल रहा है जिसने स्पष्ट सबूत दे दिया है कि बरसाती डिस्पोजल में घोर अनियमितताएं बरती गई हैं और यह फेल साबित हुआ है। बरसाती डिस्पोजल ने केवल लोगों की मुश्किलें ही बढ़ाई हैं। यह बात पिछले 38 दिनों से शुद्ध पेयजल की मांग पर महाबीर कालोनी जलघर के बाहर अनशन पर बैठे जागो मानव-बनो इंसान संस्था के अध्यक्ष गंगापुत्र राजेश हिदुस्तानी ने कही। वहीं उनके शुद्ध पेयजल सत्याग्रह धरने को भी 5 वर्ष 5 महीने हो चुके हैं। राजेश हिन्दुस्तानी ने बताया था कि उन्होंने इस बरसाती डिस्पोजल को जलघर में बनाए जाने का विरोध करते हुए बड़ी पाइप लाइन डालकर दूसरे डिस्पोजल तक पहुंचाने की मांग की थी, लेकिन प्रशासन ने मनमानी करते हुए जलघर की दीवार तोड़कर इस बरसाती डिस्पोजल का निर्माण कर दिया। जिसमें घोर अनियमिताएं भी बरती गईं। वे पिछले 38 दिनों से अनशन पर बैठे हैं लेकिन भाजपा नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। भाजपा नेता प्रवीन जैन और रामचंद्र गुप्ता ने 12वें दिन अनशन पर आकर आश्वासन दिया था लेकिन उनकी ओर से भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। राजेश हिन्दुस्तानी के अनशन व धरने को श्याम मदान, अनिल सैनी, मानसिंह, योगेश शर्मा, राजेंद्र सैनी, ओमप्रकाश, दीपक, सोनू, प्रवीन, साहिल, सुशील सहित कई महिलाओं ने भी समर्थन किया।

chat bot
आपका साथी