किशनगढ़ के प्राइमरी स्कूल में भरा बारिश का पानी, करनी पड़ी छुट्टी

गांव किशनगढ़ की राजकीय प्राथमिक पाठशाला में भरा बारिश का पानी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 11:00 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 11:00 PM (IST)
किशनगढ़ के प्राइमरी स्कूल में भरा बारिश का पानी, करनी पड़ी छुट्टी
किशनगढ़ के प्राइमरी स्कूल में भरा बारिश का पानी, करनी पड़ी छुट्टी

फोटो- 42 व 44

संवाद सहयोगी, मंडी आदमपुर: गांव किशनगढ़ की राजकीय प्राथमिक पाठशाला में वीरवार देर शाम तक हुई बरसात के कारण करीब दो फीट पानी जमा हो गया। शुक्रवार सुबह विद्यालय प्रबंधन को छुट्टी करनी पड़ी। विद्यालय के इंचार्च नरेश कुमार ने बताया कि वीरवार सुबह कम बारिश के कारण स्कूल में कक्षाएं लगी थी, लेकिन देर शाम तक जारी बरसात से स्कूल के मैदान व कमरों में करीब दो फीट तक पानी जमा हो गया। शुक्रवार सुबह स्टाफ सदस्य आए तो देखा कि स्कूल परिसर में भारी मात्रा में पानी जमा हो गया है। इसकी सूचना उन्होंने अधिकारियों को दी। इसके बाद स्कूल की छुट्टी करनी पड़ी। वहीं देर शाम तक बरसाती पानी की निकासी न होने से स्कूल परिसर में पानी जमा रहा। आदर्श सांसद का जीता जागता उदाहरण है हिसार के सांसद: जैन

संस, मंडी आदमपुर : पूर्व आइएएस एवं हिसार लोकसभा से सांसद बृजेंद्र सिंह ने वीरवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर हिसार लोकसभा के विभिन्न हलकों की मांग पत्र सौंप कर रेलवे से संबंधित अनेक मांगों को उठाया है। उन्होंने आदमपुर, अग्रोहा, हिसार, उकलाना, बरवाला व हांसी सहित बवानीखेड़ा स्टेशनों पर गाडि़यों के विस्तार व ठहराव की मांग उठाई। सीएम विडो एमिनिट सिटीजन व भाजयुमो के विशेष आमंत्रित सदस्य पवन जैन ने बताया कि सांसद विजेंद्र सिंह ने आदमपुर रेलवे स्टेशन पर अजमेर अमृतसर गाड़ी 09611/12 के ठहराव की मांग की। उन्होंने आदमपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की क्रासिग के समय बुजुर्ग, छोटे बच्चों व महिलाओं को परेशानी को समझते हुए दूसरे प्लेटफार्म बनाने की मांग को भी रखा है जो कि पूरे हलके के लिए एक सुविधाजनक कदम होगा। जैन ने कहा कि सांसद बृजेंद्र सिंह द्वारा हलके की मांग को केंद्रीय रेल मंत्री के समक्ष रखने पर हलके की जनता की तरफ से सांसद का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही अग्रवाल समाज के सबसे बड़े अग्रोहा धाम को हावड़ा से जोडऩे के लिए गाड़ी संख्या 02329/30 सियालदह आनंद विहार पश्चिम बंगाल संपर्क क्रांति ट्रेन को रोहतक के रास्ते हिसार तक विस्तार करने की मांग, हांसी स्टेशन पर अहमदाबाद कटरा सप्ताहिक ट्रेन, बीकानेर-हरिद्वार साप्ताहिक ट्रेन के ठहराव की मांग, बवानी खेड़ा स्टेशन पर

chat bot
आपका साथी