बरसात से ऑयल मिलों की मशीनों में पानी घुसा

संवाद सहयोगी हांसी देर रात शनिवार को हुई भारी बरसात से शहर के अधिकांश क्षेत्र पूर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 05:25 AM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 05:25 AM (IST)
बरसात से ऑयल मिलों की मशीनों में पानी घुसा
बरसात से ऑयल मिलों की मशीनों में पानी घुसा

संवाद सहयोगी, हांसी: देर रात शनिवार को हुई भारी बरसात से शहर के अधिकांश क्षेत्र पूरी तरह जलमग्न हो गए। यही नहीं भारी बरसात से शहर में लगी ऑयल मिलों की मशीनों व तेल के टैंकों में बरसाती पानी घुसने से मिल मालिकों को भारी नुकसान हुआ है। मशीनों व टैंकों में जमा पानी को निकालने के लिए मिल के कर्मचारी पूरा दिन जुटे रहे। जींद चुंगी के निकट स्थित नीलकंठ ऑयल मिल सहित आसपास की अन्य ऑयल मिलों में बरसाती पानी भर गया और बैरक में लगी मशीनों व जमीन में लगे तेल के टैंकों में पानी घुस गया जिससे हजारों लीटर तेल में पानी मिक्स हो गया। मिल मालिक राजू सोनी ने बताया कि सीवरेज लाइनें जाम होने के कारण बरसाती पानी की निकासी नहीं हुई और भारी बरसात से पानी पूरी फैक्टरी में भर गया। इसी तरह जींद चुंगी के निकट स्थित अन्य ऑयल मिलों में बरसाती पानी मशीनों में घुसने के कारण कर्मचारी पानी निकालने में लगे हुए है और मिल मालिक नुकसान का आंकलन कर रहे है।

chat bot
आपका साथी