गोगामेड़ी जाने के इच्‍छुक हैं तो जान लें स्पेशल रेल सेवा, बसों में नहीं खाने होंगे धक्‍के

रेलवे ने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए एक माह के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू की है। यात्री सुविधा के लिए रेल प्रशासन की ओर से पांच जोड़ी गोगामेड़ी मेला स्पेशल का संचालन किया है।

By manoj kumarEdited By: Publish:Fri, 16 Aug 2019 03:51 PM (IST) Updated:Sun, 18 Aug 2019 02:23 PM (IST)
गोगामेड़ी जाने के इच्‍छुक हैं तो जान लें स्पेशल रेल सेवा, बसों में नहीं खाने होंगे धक्‍के
गोगामेड़ी जाने के इच्‍छुक हैं तो जान लें स्पेशल रेल सेवा, बसों में नहीं खाने होंगे धक्‍के

हिसार, जेएनएन। अगर आप राजस्‍थान के हनुमानगढ़ जिले और नोहर तहसील के पास प्रसिद्ध गोगामेड़ी मेले में जाने के इच्‍छुक हैं। मगर बसों में भीड़ के चलते जाने से अपना मन बदल रहे हैं तो आपके लिए अच्‍छी खबर है। क्‍योंकि रेलवे ने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए एक माह के लिए मेला स्पेशल ट्रेन शुरू की है। यात्री सुविधा के लिए रेल प्रशासन की ओर से पांच जोड़ी गोगामेड़ी मेला स्पेशल का संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन 14 सितंबर तक चलेगी।

गाड़ी संख्या 04785, रेवाड़ी - गोगामेड़ी एक्सप्रेस मेला स्पेशल प्रतिदिन रेवाड़ी से 06.20 बजे रवाना होकर सादुलपुर स्टेशन पर आगमन 08.45 बजे एवं 09.15 बजे प्रस्थान करते हुए 11.00 बजे गोगामेड़ी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04786, गोगामेड़ी - रेवाड़ी एक्सप्रेस मेला स्पेशल गोगामेड़ी से 11.30 बजे रवाना होकर सादुलपुर स्टेशन पर आगमन 13.00 बजे एवं 13.30 बजे प्रस्थान करते हुए 16.15 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 54315 रेवाड़ी- हिसार सवारी गाड़ी जो सादुलपुर 23.37 बजे पहुंचेगी, यही रैक गाड़ी संख्या 04793, सादुलपुर- गोगामेड़ी एक्सप्रेस मेला स्पेशल बनकर प्रतिदिन सादुलपुर से 00.20 बजे रवाना होकर 02.00 बजे गोगामेड़ी पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 04787, रेवाड़ी - गोगामेड़ी एक्सप्रेस मेला स्पेशल प्रतिदिन रेवाड़ी से 17.00 बजे रवाना होकर सादुलपुर स्टेशन पर आगमन 20.00 बजे एवं 20.30 बजे प्रस्थान करते हुए 22.00 बजे गोगामेड़ी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04788, गोगामेड़ी - रेवाड़ी एक्सप्रेस मेला स्पेशल गोगामेड़ी से 22.30 बजे रवाना होकर सादुलपुर स्टेशन पर आगमन 00.15 बजे एवं 00.40 बजे प्रस्थान करते हुए 03.15 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 04789, सादुलपुर - रेवाड़ी एक्सप्रेस मेला स्पेशल प्रतिदिन सादुलपुर से 22.35 बजे रवाना होकर 00.45 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04790, रेवाड़ी - सादुलपुर एक्सप्रेस मेला स्पेशल रेवाड़ी से 02.05 बजे रवाना होकर 04.45 बजे सादुलपुर पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 04791, रेवाड़ी - सादुलपुर एक्सप्रेस मेला स्पेशल प्रतिदिन रेवाड़ी से 22.55 बजे रवाना होकर 01.10 बजे सादुलपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04792, सादुलपुर - रेवाड़ी एक्सप्रेस मेला स्पेशल सादुलपुर से 01.40 बजे रवाना होकर 05.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।

सादुलपुर से हिसार रहेगी आंशिक रद

इस प्रकार गाड़ी संख्या 54315 सादुलपुर से हिसार के मध्य 17 अगस्त से 25 अगस्त तक आंशिक रद्द रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 54310 हिसार - सादुलपुर के मध्य 18 अगस्त से 26 अगस्त तक आंशिक रद रहेगी और गाड़ी सं. 04794, गोगामेड़ी - सादुलपुर एक्सप्रेस मेला स्पेशल गोगामेड़ी से 03.15 बजे रवाना होकर 05.00 बजे सादुलपुर पहुंचेगी और सादुलपुर से 05.30 बजे रवाना होकर गाड़ी संख्या 54310 के रुप में 12.20 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

chat bot
आपका साथी