हिसार में आयोजित महिला बाक्सिंग में नेशनल चैंपियन बनी रेलवे, मेजबान हरियाणा उपविजेता, ये रहे परिणाम

नेशनल चैंपियन एवं बेस्ट बाक्सर आफ द टूर्नामेंट तेलंगाना की निखत जरीन ने कहा कि लोग लड़कियों को कमजोर समझते है। लड़की की ताकत दिखाने के लिए बाक्सिंग चुनी। बाक्सर मोहम्मद अली मेरे आइडियल है। मेरा अगला टारगेट वर्ल्ड चैंपियनशिप है।

By Naveen DalalEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 09:05 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 09:05 PM (IST)
हिसार में आयोजित महिला बाक्सिंग में नेशनल चैंपियन बनी रेलवे, मेजबान हरियाणा उपविजेता, ये रहे परिणाम
12 विभिन्न भार वर्गों में रेलवे ने पांच और हरियाणा ने चार स्वर्ण पदक जीतें

हिसार, जागरण संवाददाता। हिसार के सेंट जोसेफ इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित पांचवीं एलीट राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता में रेलवे (रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड) चैंपियन बन गई। 12 विभिन्न भारवर्ग के हुए मुकाबलों में पांच गोल्ड के साथ रेलवे की टीम ने स्वर्ण पदक जीत। वहीं मेजबान हरियाणा की टीम 12 में से चार फाइनल जीतकर उपविजेता रही।

इसके अलावा तेलंगाना, दिल्ली और राजस्थान के बाक्सरों ने एक-एक स्वर्ण पदक हासिल किया। 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक चली प्रतियोगिता में 35 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबलों में खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाने के लिए बाक्सिंग फेडरेशन आफ इंडिया के अध्यक्ष व स्पाइस जेट के सीईओ अजय सिंह ने अध्यक्षता की। हरियाणा हेल्थ डिपार्टमेंट की डीजी डा. वीना सिंह बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहीं।

किसने कितने जीतें स्वर्ण पदक

भारवर्ग, मुकाबलें, स्कोर, विजेता

45 से 48 किग्रा भारवर्ग : रेलवे की मंजू रानी और हरियाणा की नीतू, 5-0, हरियाणा

48 से 50 किग्रा भारवर्ग : रेलवे की अनामिका और पंजाब की कोमल, 5-0, रेलवे

50 से 52 किग्रा भारवर्ग : तेलंगाना की निखत जरीन और हरियाणा की मिनाक्षी, 4-1, तेलंगाना

52 से 54 किग्रा भारवर्ग : रेलवे की शिक्षा और हरियाणा की रेनू, 3-2, रेलवे

54 से 57 किग्रा भारवर्ग : रेलवे की सोनिया लाठर और आल इंडिया पुलिस की मिनाक्षी, 5-0, रेलवे

57 से 60 किग्रा भारवर्ग : रेलवे की मीना रानी और हरियाणा की जैसमीन, 3-2, रेलवे

60 से 63 किग्रा भारवर्ग : रेलवे की माेनिका और हरियाणा की प्रवीन, 5-0, हरियाणा

63 से 66 किग्रा भारवर्ग : रेलवे की ज्योति और दिल्ली की अंजली तुशीर, 4-1, दिल्ली

66 से 67 किग्रा भारवर्ग : रेलवे की पूजा और राजस्थान की अरुंधति चौधरी, 5-0, राजस्थान

70 से 75 किग्रा भारवर्ग : रेलवे की भाग्यवती कचारी और हरियाणा की स्वीटी बूरा, 5-0, हरियाणा

75 से 81 किग्रा भारवर्ग : रेलवे की नुपूर और हरियाणा की पूजा रानी, 5-0, हरियाणा

81 प्लस किग्रा भारवर्ग : रेलवे की नंदीनी और हरियाणा की नेहा, 5-0, रेलवे

इन खिलाड़ियों को भी यह मिला सम्मान

निखत जरीन : बेस्ट बाक्सर आफ द टूर्नामेंट

जैसमीन : बेस्ट चैलेंजर आफ द टूर्नामेंट- जैसमीन ने पंजाब की ओलंपियन सिमरण जीत कौर को हराया था।

ये भी जानें

साल 2019 में केरल में हुई नेशनल चैंपियनशिप में रेलवे चैंपियन व हरियाणा की टीम उपविजेता थी।

लड़की की ताकत दिखाने के लिए चुनी बाक्सिंग-जरीन

नेशनल चैंपियन एवं बेस्ट बाक्सर आफ द टूर्नामेंट तेलंगाना की निखत जरीन ने कहा कि लोग लड़कियों को कमजोर समझते है। लड़की की ताकत दिखाने के लिए बाक्सिंग चुनी। बाक्सर मोहम्मद अली मेरे आइडियल है। मेरा अगला टारगेट वर्ल्ड चैंपियनशिप है। कोरोना के कारण खिलाड़ियों का खेल प्रभावित रहा जो अब पटरी पर लौट रहा है।

बाक्सिंग फेडरेशन आफ इंडिया, अजय सिंह

बाक्सर का लक्ष्य केवल नेशनल तक ही सीमित न रहे। अपना लक्ष्य ओलिंपिक बनाए। ओलिंपिक में जब पदक आएंगे, वहां हमारा राष्ट्रगान बजेगा तभी हमारा लक्ष्य पूरा होगा। सभी कोच व खिलाड़ी इसके लिए काम करें।

chat bot
आपका साथी