13 सूत्रीय मांगों को लेकर रेलवे के लोको पायलटों ने किया विरोध

आल इंडिया लोको रनिग स्टाफ एसोसिएशन की केन्द्रीय कमेटी ने जताया विरोध

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 08:54 AM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 08:54 AM (IST)
13 सूत्रीय मांगों को लेकर रेलवे के लोको पायलटों ने किया विरोध
13 सूत्रीय मांगों को लेकर रेलवे के लोको पायलटों ने किया विरोध

फोटो- 12 व 13

जागरण संवाददाता, हिसार : आल इंडिया लोको रनिग स्टाफ एसोसिएशन की केन्द्रीय कार्यकारिणी के आह्वान पर एक दिवसीय सामूहिक उपवास लोको लोबी हिसार पर किया गया। सबसे पहले लोको रनिग के जांबाज शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विभिन्न मांगों को लेकर लोको पायलट एक दिवसीय सामूहिक उपवास पर गए। कर्मचारियों की मांगों में भारतीय रेल का निजीकरण बंद करो, रात्रि ड्यूटी भता चालू करो, पुरानी पेंशन योजना को बहाल करो, रनिग रूम सुविधा मे सुधार करो, सभी रिक्तियों को भरा जाये, मुख्यालय ओवरशूट बंद करो एवं रनिग स्टाफ को 36 घंटे में मुख्यालय पर वापस लाने, ट्राली बैग की जगह लोको में टूल बोक्स लगाए जाने, कोविड 19 में मृत लोगों को 50 लाख का मुआवजा देने, बिना गार्ड के गाड़ी संचालन बंद करने, लोको रनिग स्टाफ को लाभ दिए जाने, 1980 के फार्मूला लागू किया जाने, क्रेक ट्रेन के संचालन के नाम पर स्टाफ को प्रताड़ित करना बंद करने, मालगाडी में बढ़ोतरी के कारण 35 फीसद अतिरिक्त पोस्ट स्वीकृत करने, किलोमीटर भत्ते की दर बढ़ने के साथ आयकर में छूट की सीमा भी बढ़ाई जाने आदि मांगों को रखा गया। इस दौरान हेमन्त कुमार शाखा सचिव अलारसा, रामखिलाड़ी मीणा अध्यक्ष अलारसा हिसार, उपेन्द्र शर्मा कोषाध्यक्ष अलारसा हिसार एवं अन्य लोको पायलट तथा सहायक लोको पायलट प्रवेश कुमार, कोमल सिंह, गोपाल राम , पवन कुमार , सचिन कुमार , अनिल कुमार, विनोद कुमार , कपिल कुमार , पवन कुमार डी एस, राजू कुमार , विमल प्रकाश व अन्य सहित भारी संख्या में लोकों रनिग स्टाफ ने एक दिवसीय सामूहिक उपवास में भाग लिया ।

chat bot
आपका साथी