Rail Roko in Hisar: किसानों के रेल रोको आंदोलन के दौरान जानें कौन-कौन सी ट्रेनें अभी भी प्रभावित, रेलवे ने साझा की जानकारी

किसानों द्वारा सोमवार को सुबह 10 बजे से लेकर शाम चार बजे तक रेलवे ट्रैक रोका गया। इस दौरान कई ट्रेनें देरी से चली तो कई ट्रेनों को रद किया गया और कईयों को आंशिक तौर पर रद किया गया। हरियाणा के लगभग सभी जिले इससे प्रभावित रहे।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 03:48 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 03:48 PM (IST)
Rail Roko in Hisar: किसानों के रेल रोको आंदोलन के दौरान जानें कौन-कौन सी ट्रेनें अभी भी प्रभावित, रेलवे ने साझा की जानकारी
आंदोलनकारियों के प्रदर्शन के कारण आज बीकानेर मंडल की कई ट्रेनें प्रभावित रही हैं

जागरण संवाददाता, हिसार। कृषि कानूनों के विरोध में और अन्‍य तरह की घटनाओं को लेकर किसानों द्वारा सोमवार को सुबह 10 बजे से लेकर शाम चार बजे तक रेलवे ट्रैक रोका गया। इस दौरान कई ट्रेनें देरी से चली तो कई ट्रेनों को रद किया गया और कईयों को आंशिक तौर पर रद किया गया। हरियाणा के लगभग सभी जिले इससे प्रभावित रहे। ट्रेनें लेट और आंशिक तौर पर रद होने के चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रेलवे ने भी अपनी सभी ट्रेनों को लेकर जानकारी साझा की है। इसलिए एक प्रैस रिलीज जारी की है।

बीकानेर मंडल की ओर से जारी पत्र में बताया कि किसान आंदोलन के कारण रेवाड़ी-सिरसा-रोहतक खण्ड,बठिण्डां - हनुमानगढ खण्ड और रेवाड़ी -सादुलपुर खण्ड,सादुलुर-रतनगढ खण्ड तथा सादुलपुर- हनुमानगढ खण्डों पर यह रेल सेवाएं प्रभावित रहीं।

आंशिक रद रेल सेवाएं:-

1. गाडी सं. 04734 श्रीगंगानगर – रेवाडी, भिवानी स्टेशन पर रद्द अर्थात भिवानी -रेवाडी के मध्य आंशिक रद रहेगी ।

2. गाडी सं. 09807 कोटा – हिसार, जो कोटा से दिनांक 17.10.21 को रवाना हुई थी, सादुलपुर स्टेशन पर रद्द अर्थात सादुलपुर -हिसार के मध्य आंशिक रद रहेगी ।

3. गाडी सं. 04782 रेवाड़ी – बठिण्डा, कोसली स्टेशन पर रद्द अर्थात कोसली - बठिण्डा के मध्य आंशिक रद रहेगी।

4. गाडी सं. 09749 सूरतगढ – बठिण्डा , हनुमानगढ स्टेशन पर रद्द अर्थात हनुमानगढ - बठिण्डा के मध्य आंशिक रद रहेगी ।

5. गाडी सं. 04729 रेवाड़ी – फाजिल्का्, सिरसा स्टेशन पर रद्द अर्थात सिरसा - फाजिल्का के मध्य आंशिक रद रहेगी ।

6. गाडी सं. 04572 लुधियाना – सिरसा, सुचानकोटली स्टेशन पर रद्द अर्थात सुचानकोटली - सिरसा के मध्य् आंशिक रद रहेगी ।

7. गाडी सं. 04574 लुधियाना – भिवानी, हिसार स्टेशन पर रद्द अर्थात हिसार - भिवानी के मध्य आंशिक रद रहेगी ।

8. गाडी सं. 09791 जयपुर – हिसार, रेवाड़ी स्टेशन पर रद्द अर्थात रेवाड़ी - हिसार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी ।

9. गाडी सं. 04733 रेवाड़ी – श्रीगंगानगर, भिवानी स्टेशन से रवाना होगी अर्थात रेवाड़ी - भिवानी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी ।

10.गाडी सं. 09808 हिसार – कोटा, सादुलपुर स्टेशन से रवाना होगी अर्थात हिसार - सादुलपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी ।

11. गाडी सं. 09750 बठिण्डा – सूरतगढ, हनुमानगढ स्टेशन पर रद्द अर्थात बठिण्डा - हनुमानगढ के मध्य आंशिक रद्द रहेगी ।

12. गाडी सं. 04571 भिवानी – धुरी, हिसार स्टेशन से रवाना होगी अर्थात भिवानी - हिसार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी ।

13. गाडी सं. 09792 हिसार – जयपुर, रेवाड़ी स्टेशन से रवाना होगी अर्थात हिसार - रेवाड़ी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी ।

रद्द रेल सेवाएं:-

1 गाडी सं. 04781 बठिण्डा – रेवाड़ी जो दिनांक 18.10.21 को बठिण्डा से रवाना होनी थी,वह रद्द रहेगी ।

2 गाडी सं. 04573 सिरसा – लुधियाना जो दिनांक 18.10.21 को सिरसा से रवाना होनी थी,वह रद्द रहेगी, ।

मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं:-

1 गाडी सं. 09415 अहमदाबाद – श्रीवैष्णो देवी , जो अहमदाबाद से दिनांक 17.10.21 को रवाना हुई थी वाया रेवाड़ी-दिल्लीं-पठानकोट के मार्ग से श्रीवैष्णोा देवी जाएगी ।

chat bot
आपका साथी