रात का रिपोर्टर - सिविल अस्पताल में देर रात इमरजेंसी में दुरुस्त मिला स्टाफ

जागरण संवाददाता हिसार जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। प्रतिदिन 500 के क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 07:53 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 07:53 AM (IST)
रात का रिपोर्टर - सिविल अस्पताल में देर रात इमरजेंसी में दुरुस्त मिला स्टाफ
रात का रिपोर्टर - सिविल अस्पताल में देर रात इमरजेंसी में दुरुस्त मिला स्टाफ

जागरण संवाददाता, हिसार :

जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। प्रतिदिन 500 के करीब मामले सामने आने लगे हैं। ऐसे में सिविल अस्पताल में कोरोना मरीजों की सैंपलिग का समय बढ़ाया गया है। एमरजेंसी विभाग में भी चिकित्सकों की डयूटी लगाई गई है। जागरण टीम ने दौरा किया तो सिविल अस्पताल में एमरजेंसी विभाग में तो स्टाफ दुरुस्त मिला। इस दौरान यहां चिकित्सक सहित अन्य स्टाफ मौजूद था। लेकिन कोविड ब्लॉक में सुबह आठ से दो बजे तक और दो से आठ बजे कोविड सैंपलिग की जा रही है। वहीं, देर रात भी यहां कर्मचारी बैठाने के दावे किए जा रहे है। सिविल अस्पताल में बने कोविड-ब्लॉक में रात 10.30 बजे कोविड ब्लॉक पर कुंडी लगी मिली। इस दौरान कोई कर्मचारी कोविड ब्लॉक में नजर नहीं आया। हालांकि सिविल अस्पताल में इमरजेंसी विभाग में चिकित्सक उपस्थित मिले और मरीजों का उपचार करते दिखे। गौरतलब है कि जिले में बीते चार दिन से प्रतिदिन 500 से अधिक मामले मिले है। ऐसे में विभाग को अधिक से अधिक सैंपलिग का भी टारगेट मिला है। सिविल अस्पताल में भीड़ बढ़ने पर कोविड ब्लॉक में काले घेरे बनाकर दूरी बनाकर सैंपलिग की जाने लगी है। गौरतलब है बीते वर्ष कोरोना के अधिक मामले मिलने पर सिविल अस्पताल में कोविड ब्लॉक बनाया गया था। उस दौरान यहां पर 24 घंटे सैंपलिग की जा रही थी। देर रात भी टीमें यहां बैठकर सैंपलिग करती थी। हालांकि विभागाधिकारी अब भी 24 घंटे सैंपलिग का दावा कर रहे है। हालांकि सरकार ने रात के समय कोरोना क‌र्फ्यू लगाया हुआ है, जिसके चलते लोग कम ही बाहर निकलते है। लेकिन इमरजेंसी केसों के लिए सैंपलिग होना जरुरी है।

chat bot
आपका साथी