मंडियों में 34 हजार 918 मीट्रिक टन धान की हुई खरीद

किसानों को किया गया 38 करोड़ 5 लाख रुपये का भुगतान

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 05:57 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 05:57 PM (IST)
मंडियों में 34 हजार 918 मीट्रिक टन धान की हुई खरीद
मंडियों में 34 हजार 918 मीट्रिक टन धान की हुई खरीद

- किसानों को किया गया 38 करोड़ 5 लाख रुपये का भुगतान

जागरण संवाददाता, हिसार : उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने बताया कि जिले की विभिन्न मंडियों में फसल खरीद की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है। खरीद एजेंसियों द्वारा अभी तक 34918 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। फूड एंड सप्लाई विभाग द्वारा 2414 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 21367 मीट्रिक टन तथा हरियाणा वेयरहाउस कारपोरेशन द्वारा 11137 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि मंडियों में व्यवस्था को बनाए रखने के लिए धान खरीद के उपरांत उठान का कार्य भी त्वरित गति से किया जा रहा है। अभी तक 22364 मीट्रिक टन धान का उठान मंडियों से हो चुका है। फूड एंड सप्लाई विभाग द्वारा अभी तक 2040 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 13762 मीट्रिक टन और हरियाणा वेयर हाउस कारपोरेशन द्वारा 6562 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है। इस प्रकार से अभी तक लगभग 65 प्रतिशत खरीदी गई फसल का उठान कार्य पूरा किया जा चुका है। उपायुक्त ने बताया कि धान खरीद के उपरांत किसानों के खातों में खरीदी गई फसल का भुगतान भी निर्धारित अवधि में प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। किसानों के खातों में 38 करोड़ 5 लाख रुपए की राशि हस्तांतरित की जा चुकी है। फूड एंड सप्लाई विभाग द्वारा तीन करोड़ 85 लाख, हैफेड द्वारा 23 करोड़ 67 लाख तथा हरियाणा वेयर हाउस कारपोरेशन द्वारा 10 करोड़ 53 लाख रुपये की राशि किसानों के खातों में दी गई है।

chat bot
आपका साथी