बालसमंद कालेज के पुनीत और स्वीटी चुने गए बेस्ट स्वयंसेवक

संवाद सहयोगी बालसमंद क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय बालसमंद में सात दिवसीय एनएसएस कैंप संपन्न हु

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 09:10 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 02:16 AM (IST)
बालसमंद कालेज के पुनीत और स्वीटी चुने गए बेस्ट स्वयंसेवक
बालसमंद कालेज के पुनीत और स्वीटी चुने गए बेस्ट स्वयंसेवक

संवाद सहयोगी, बालसमंद : क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय बालसमंद में सात दिवसीय एनएसएस कैंप संपन्न हुआ। एनएसएस नोडल इंचार्ज सुभाष चंद्र ने बताया कि शिविर में कुल 50 स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान बालसमंद पीएचसी सहित क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता कैंप लगाए गए। ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्व और अपने आसपास साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित किया गया। शिविर में लोक गीत, कविता, ब्रज गीत आदि के माध्यम से लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया। ब्राह्मण चौपाल में आयोजित कैंप समापन में पूर्व प्राचार्य ललित आर्य मुख्यातिथि के तौर पर मौजूद रहे। आर्य ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए बताया कि इस कॉलेज की शुरुआत के समय बतौर प्रिसिपल मैंने ग्रामीणों के सहयोग से शुरुआत की और धीरे-धीरे आज कॉलेज प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। जल्द ही कॉलेज बिल्डिग बनने के बाद सभी सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। प्राचार्य अजय चौधरी ने कहा कि सभी विद्यार्थियों को कालेज में होने वाली प्रत्येक गतिविधि में हिस्सा अवश्य लेना चाहिए। कार्यक्रम में लड़कों में पुनीत और लड़कियों में स्वीटी सीसवाला को वेस्ट स्वंयसेवक चुना गया। बेस्ट सेवकों को 1100 रुपये और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्राचार्य अजय चौधरी, पार्षद अरुण शर्मा, प्रोफेसर दुलीचंद, नीलम, मनोज कुमार सहित शिविर एनएसएस स्वयं सेवक मौजूद रहे।

एनएसएस के स्वयंसेवकों ने किया नलोई गांव का भ्रमण

संवाद सहयोगी, सिवानीमंडी : सेठ मेघराज कॉलेज में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय कैंप के छठे दिन स्वयं सेवकों ने शनिवार को नलोई गांव का भ्रमण किया और वहां की ऐतिहासिक जगह के बारे में जानकारी ली। स्वयंसेवकों ने इस दौरान शहीद स्मारक खाटू श्याम मंदिर, बालाजी मंदिर, बाबा राम देव मंदिर, नेताजी सुभाष चंद्र चौक का भ्रमण किया और जानकारी ग्रहण की इसके बाद गांव के राजकीय वरिष्ठ विद्यालय में शहीद चन्द्रशेखर की पुण्यतिथि मनाई गई और उनकी देश की आजादी में दिए गए योगदान को याद किया गया। इस मौके पर को यूनिट प्रभारी सुनीता, अनूप कुमार, भक्त दयानंद पूनिया, रोहताश, विनोद, संजय शर्मा, रविद्र मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी