पीटीआइ का विधायकों के आवास के बाहर प्रदर्शन

जागरण संवाददाता हिसार लघु सचिवालय के बाहर चल रहा शारीरिक शिक्षकों का अनशन मंगलवा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jul 2020 05:04 AM (IST) Updated:Wed, 15 Jul 2020 05:04 AM (IST)
पीटीआइ का विधायकों के आवास के बाहर प्रदर्शन
पीटीआइ का विधायकों के आवास के बाहर प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, हिसार: लघु सचिवालय के बाहर चल रहा शारीरिक शिक्षकों का अनशन मंगलवार को 30वें दिन में प्रवेश कर गया। हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के आह्वान पर सैकड़ों अध्यापकों ने प्रदर्शन करते हुए शारीरिक शिक्षकों की बहाली को लेकर हिसार के विधायक कमल गुप्ता, बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग और आदमपुर के विधायक कुलदीप बिश्नोई के आवास पर गए। लेकिन विडंबना रही की कोई भी विधायक शारीरिक शिक्षकों की पीड़ा सुनने के लिए उपस्थित नहीं हुआ। संघर्ष समिति के साथियों ने चेतावनी दी कि समय आने पर इसका उपयुक्त जवाब दिया जाएगा। शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के अध्यक्ष पीटीआइ विजय सिंह ने कहा कि उच्च एवं सर्वोच्च न्यायालय ने अपीलकर्ताओं को समायोजित करने के लिए सरकार से पदों की जानकारी मांगी थी, लेकिन सरकार ने राजनीतिक द्वेष के कारण रिक्तियों की स्थिति शून्य दशाई, जिसका खामियाजा 1983 परिवारों को भुगतना पड़ रहा है। प्रदर्शन में हसला के भगवान दत्त शर्मा, सर्व कर्मचारी संघ के सुरेंद्र मान, अशोक सैनी, पवन कुमार, विनोद कुमार, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ से प्रभु सिंह, जय वीर, कृष्ण, धर्मेंद्र ढांडा, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ से जय भगवान बडाला, मास्टर वर्ग एसोसिएशन से राज सिंह और मनजीत, संस्कृत अध्यापक संघ से श्योचन, कर्मचारी महासंघ, भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन, ऑल इंडिया खेत मजदूर संगठन ग्राम पंचायत जखोद खेड़ा आदि के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने रोष प्रदर्शन एवं धरने का समर्थन किया।

chat bot
आपका साथी