भाजपा सरकार ने युवाओं के साथ किया विश्वासघात : प्रो. संपत

जागरण संवाददाता, हिसार : पूर्व मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रो. संपत ¨सह ने कहा कि भाजप

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 08:47 AM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 08:47 AM (IST)
भाजपा सरकार ने युवाओं के साथ किया विश्वासघात : प्रो. संपत
भाजपा सरकार ने युवाओं के साथ किया विश्वासघात : प्रो. संपत

जागरण संवाददाता, हिसार : पूर्व मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रो. संपत ¨सह ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश के युवाओं के साथ बहुत बड़ा विश्वासघात किया है। भाजपा ने प्रदेश में हजारों युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। रोजगार देने के नाम पर बेरोजगार युवाओं से करोड़ों रुपये फार्म के नाम पर लूट लिए लेकिन पिछले साढ़े चार साल में रोजगार देने की बजाय हजारों कर्मचारियों के रोजगार छीने हैं। उन्होंने यह बात नलवा हलके के गांव देवां में 25 तारीख को बरवाला में होने वाली पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र ¨सह हुड्डा की जनक्रांति यात्रा में पहुंचने के लिए लोगों को निमंत्रण देते हुए कहीं।

उन्होंने कहा कि चतुर्थ श्रेणी की नौकरी प्राप्त करने के लिए लगभग 18 लाख युवाओं की लिखित परीक्षा हो रही है। उनको तंग करने के लिए, उनके परीक्षा केन्द्र घरों से 200-250 किलोमीटर दूर रखे गये है। पिछले 2 दिनों में लाखों बच्चे और उनके परिवार के सदस्य एक शहर से दूसरे शहर में परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचने के लिए दिन रात भटकते है। बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों के फर्श पर इन ठंडी रातों को गुजराना पड़ा। आवागमन के साधनों व जानकारी के अभाव में भी लोगों को वाहनों पर भी अतिरिक्त खर्चा करना पड़ा। इन परेशानियों की वजह से हजारों उम्मीदवार तो परीक्षा भी नहीं दे पायें। परीक्षा केन्द्रों में जाने से पहले विशेषकर के लड़कियों को तलाशी के नाम पर परेशान व अपमानित किया गया। इस मौके पर उनके साथ सत्यवान नैन जिला पार्षद, रमेश श्योरान पार्षद, दिलबाग हुडडा, सूबेदार काशीराम, रणधीर बामल, बलराज टोकस, भूप नम्बरदार, विनोद सरपंच, बलजीत सरपंच, जसवंत सरपंच, विकेन्द्र मलिक, सुरेन्द्र बुरा, शुभराम गुलियां, जयवीर बैनिवाल, वजीर दलाल, कुलदीप कादयान, धर्मपाल बैनिवाल, सतबीर सिवाच, राम¨सह देहडु, वेदपाल, नरेन्द्र सिहाग आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी