कोरोना की भेंट चढ़े प्राइवेट स्कूलों की सुध ले सरकार : कुंडू

संवाद सहयोगी नारनौंद हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ के बैनर तले स्कूल खुलवाने की मांग को ले

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 11:59 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 11:59 PM (IST)
कोरोना की भेंट चढ़े प्राइवेट स्कूलों की सुध ले सरकार : कुंडू
कोरोना की भेंट चढ़े प्राइवेट स्कूलों की सुध ले सरकार : कुंडू

संवाद सहयोगी, नारनौंद : हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ के बैनर तले स्कूल खुलवाने की मांग को लेकर ब्लॉक स्तर पर जारी आंदोलन के तहत बुधवार को बास खंड में जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने किया, वहीं मंच संचालन खंड प्रधान बलवीर वर्मा ने किया। प्रदर्शन के तहत बास खंड से भारी संख्या में स्कूल संचालकों, अभिभावकों व स्कूल टीचर्स मंडी से पैदल मार्च करते हुए तहसीलदार कार्यालय पहुंचे और तहसीलदार की अनुपस्थिति में उनके रीडर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

प्रदर्शन को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने कहा कि दूसरे वर्ष चल रहे कोरोना काल के कारण बच्चों की शिक्षा और स्कूलों को बहुत हानि पहुंची है। इससे बहुत से स्कूल बंद होने के कगार पर हैं और बहुत से टीचर्स अपने पेशे को छोड़कर पलायन कर चुके हैं और कुछ पलायन करने की तैयारी में है। उन्होंने कहा कि स्कूल बंद होने के चलते अध्यापकों, स्कूल बस ड्राइवरों, चतुर्थ क्लास कर्मचारियों के वेतन को देना बहुत ही कठिन हो रहा है। इसके साथ ही स्कूलों की गाड़ियां, उनके बीमें, पासिग का खर्चा, बिजली के बिल और स्कूल रख रखाव के खर्चे निकालना बहुत मुश्किल हो रहा है। संघ के जिलाध्यक्ष महाबीर यादव ने कहा कि अगर यह सत्र भी कोरोना की भेंट चढ़ गया तो प्राइवेट स्कूल खत्म हो जाएंगे। उन्होंने मांग की कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जल्दी से जल्दी प्राइवेट स्कूलों को खोला जाए ताकि शिक्षा संबंधी गतिविधियां जल्द से जल्द आरंभ हो सकें। प्रदर्शन को ब्लॉक प्रधान बलबीर वर्मा ने भी संबोधित किया। इस मौके पर अजीत नेहरा, सुरेंद्र शर्मा, जयवीर शर्मा, राजवीर राणा, अनूप, प्रदीप यादव, प्रवीण, अशोक शर्मा, जोगिदर फुलिया, जगबीर पानू, विनोद पन्नू, पाले राम, फुल कुमार, सुभाष, वजीर सिंह, जोगिदर सिंह, भगवान व सुरेश सहित भारी संख्या में स्कूल संचालक व अभिभावक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी