निजी स्कूल संचालकों ने किया प्रदर्शन डीसी को सौंपी स्कूल वैन की चाबियां

संवाद सहयोगी सिवानीमंडी निजी स्कूल संचालकों ने गुरुवार को शहर के गोयल पेट्रोल पंप के सा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 07:37 AM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 07:37 AM (IST)
निजी स्कूल संचालकों ने किया प्रदर्शन डीसी को सौंपी स्कूल वैन की चाबियां
निजी स्कूल संचालकों ने किया प्रदर्शन डीसी को सौंपी स्कूल वैन की चाबियां

संवाद सहयोगी, सिवानीमंडी : निजी स्कूल संचालकों ने गुरुवार को शहर के गोयल पेट्रोल पंप के सामने प्रदर्शन किया और राज्य सरकार से कक्षा पहली से आठवीं तक के स्कूल खोले जाने की मांग की । प्रदर्शन के दौरान निजी स्कूल संचालकों को संबोधित करते हुए स्कूल के प्रधान बदन सिंह तंवर ने कहा कि सरकार स्कूल खोलने के लिए कोई व्यवस्था करें चाहे ओड इन वन की व्यवस्था भी करें । उन्होंने कहा कि स्कूल खुलने से जहां बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है वहीं निजी स्कूल बंद होने के कगार पर पहुंच रहे हैं । उन्होंने कहा कि सरकार को निजी स्कूलों की समस्या को ध्यान में रखते हुए तुरंत प्रभाव से कोई न कोई फैसला लेना चाहिए। बदन सिंह ने कहा कि 16 अप्रैल को निजी स्कूल संचालक शिक्षा जिला शिक्षा कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे और और जिला शिक्षा कार्यालय की तालाबंदी भी करेंगे उन्होंने बताया कि इसके अलावा 19 अप्रैल को शिक्षा बोर्ड के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा । बदन सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार को स्कूलों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए कोई न कोई व्यवस्था जरूर करनी चाहिए ताकि पढ़ाई भी हो सके और स्कूल भी बंद ना हो।

chat bot
आपका साथी