स्कूल खोलने की मांग पर विधायक व अधिकारियों को 21 को ज्ञापन देंगा प्राइवेट स्कूल संघ

संवाद सहयोगी हांसी प्राइवेट स्कूल संघ की बैठक एलआरएम हाई स्कूल चानौत के डायरेक्टर प्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 07:19 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 07:19 AM (IST)
स्कूल खोलने की मांग पर विधायक व अधिकारियों को 21 को ज्ञापन देंगा प्राइवेट स्कूल संघ
स्कूल खोलने की मांग पर विधायक व अधिकारियों को 21 को ज्ञापन देंगा प्राइवेट स्कूल संघ

संवाद सहयोगी, हांसी : प्राइवेट स्कूल संघ की बैठक एलआरएम हाई स्कूल चानौत के डायरेक्टर प्रदीप पूनिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में हांसी प्राइवेट स्कूल संघ के प्रधान रविद्र अत्री ढंढेरी ने कहा कि काफी समय से स्कूल बंद हैं। जिससे विद्यार्थी लगातार शिक्षा से वंचित हो रहे है। इसलिए स्कूल खोलने की मांग पर 21 जून को ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, एसडीएम हांसी व स्थानीय विधायक को ज्ञापन सौंपा जाएगा। संघ के संरक्षक तेलुराम रामायण वाला ने कहा कि अब तो यूनिसेफ ने भी निश्चित किया है कि स्कूल खोलने का समय आ गया है। डायरेक्टर अनिल कुमार ने कहा कि सरकार ने बाजार, रेल, बस और मॉल आदि को खोल दिया है तो कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए स्कूलों को भी खोला जाए। बैठक में जींद जिले के उचाना हल्के के गांव अलेवा के रहने वाले अलीपुर एमडीएन स्कूल के संचालक सुरेश कुमार की गोली मारकर हत्या करने की संघ के सदस्यों ने घोर निदा की तथा शोक व्यक्त किया। संघ के प्रधान ने मुख्यमंत्री व गृहमंत्री को ट्वीट कर आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। इस अवसर पर डॉ. सुरेश पंघाल, प्राचार्य रामअवतार सिंह, संचालक तिलक राज मेहेंता, राजीव मिगलानी, कुलदीप सिंह, सतीश वर्मा, बलराज सिंह, प्रदीप पूनिया, देवेन्द्र रावल, राकेश टूटेजा, रघुबीर सिंह, उमेश, सतीश सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी