ओवरचार्जिग के तीन मामलों में निजी अस्पतालों ने लौटाए एक लाख 37 हजार

हिसार कोरोना काल में निजी अस्पतालों द्वारा ओवरचार्जिंग के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 08:29 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 08:29 AM (IST)
ओवरचार्जिग के तीन मामलों में निजी अस्पतालों ने लौटाए एक लाख 37 हजार
ओवरचार्जिग के तीन मामलों में निजी अस्पतालों ने लौटाए एक लाख 37 हजार

फोटो - 61

जागरण संवाददाता, हिसार: कोरोना काल में निजी अस्पतालों द्वारा ओवरचार्जिंग के मामले सामने आ रहे हैं। सभी मामलों का खुलासा जीव वैज्ञानिक डा. रमेश पूनिया ने किया है। शनिवार को भी उन्होंने ओवरचार्जिंग के तीन नए मामलों को खुलासा किया। जिसमें उन्होंने हस्तक्षेप किया तो निजी अस्पतालों ने पीड़ितों को कुल बिल में से ओवरचार्ज किए गए करीब एक लाख 37 हजार रुपये वापस किए है। उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर मामले की जानकारी देते हुए लिखा कि प्रदेश सरकार ने 18 सितंबर 2020 को कोरोना रोगियों के ईलाज के लिए रेट निर्धारित किए थे, लेकिन यह रेट सिर्फ कागजों में ही सिमट कर रह गए है। पहले मामले की जानकारी देते हुए डा. पूनिया ने बताया कि एक कपड़े के शोरुम संचालक शुक्रवार को उनके पास आए और उन्होंने अपनी पुत्रवधू के इलाज के बिल उन्हें दिखाए। उस दौरान इलाज करने वाले अस्पताल के मालिक को फोन किया तो उन्होंने लगभग एक साल पहले के बिलों में संशोधन किया और एक लाख 45 हजार में से करीब 36 हजार रुपए पीड़ितों को वापस कर दिए। इसके अलावा शुक्रवार को ही एक अन्य निजी अस्पताल से एक पीड़ित को कुल एक लाख 48 हजार रुपए में से 45000 हजार वापिस करवाएं। वहीं ऐसे ही एक अन्य मामले में तीसरे अस्पताल से पीड़ितों को कुल दो लाख 10 हजार रुपए में से 56 हजार रुपए वापिस करवाएं। डा. पूनिया ने बताया कि वह अक्सर इन मुद्दों को उठाते है। लेकिन आज तक किसी मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई।

chat bot
आपका साथी