प्राइमरी स्कूलों को भी जल्द खोला जाए : कुंडू

हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ ने मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री को लिखा पत्र।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 10:30 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 10:30 PM (IST)
प्राइमरी स्कूलों को भी जल्द खोला जाए : कुंडू
प्राइमरी स्कूलों को भी जल्द खोला जाए : कुंडू

हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ ने मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री को लिखा पत्र हिसार (विज्ञप्ति): हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ ने प्राइमरी स्कूलों को भी जल्द से जल्द खोले जाने की मांग की है। इसको लेकर संघ ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर व शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर को पत्र लिखा है।

संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने कहा कि सरकार ने नौंवी से 12वीं तक के स्कूल 16 जुलाई से तथा छठी से आठवीं कक्षा तक के स्कूल 23 जुलाई से खोल दिए हैं। अभी तक प्रदेश के किसी भी स्कूल या शिक्षण संस्थान में कोरोना का कोई केस सामने नहीं आया। इसलिए प्राइमरी स्कूलों को भी खोला जाए क्योंकि ये स्कूल लगभग डेढ साल से बंद पड़े हैं और छोटे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि अभी बच्चों को आनलाइन कार्य दिया जा रहा है, लेकिन बच्चे आनलाइन कार्य से दूर होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चे स्कूल जा रहे अपने बड़े भाई बहन के साथ स्कूल जाने की इच्छा जता रहे हैं। इसके साथ ही अभिभावक भी बच्चों को स्कूल भेजना चाहते हैं, क्योंकि लगातार मोबाइल पर आनलाइन कार्य करने के दुष्परिणाम देखने को मिल रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर अभिभावकों के पास स्मार्ट फोन न होने की वजह से भी कई बच्चे आनलाइन शिक्षा से वंचित है। उन्होंने कहा कि आनलाइन पढ़ रहे बच्चे स्कूल कक्षा में मिलने वाली शिक्षा के बराबर लाभ नहीं ले पाते। हर रोज घंटो मोबाइल पर लगे रहने के कारण बच्चों की आंखों पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है। बच्चों का मानसिक दायरा सिमटना व उनके स्वभाव में चिड़चिड़ापन होना भी इसी का परिणाम है। कुंडू ने कहा कि प्रदेश में कोरोना का प्रभाव अब न के बराबर है। इसलिए बच्चों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए प्राइमरी स्कूलों को भी जल्द से जल्द खोल देना चाहिए ताकि उनकी शिक्षा प्रभावित न हो, अन्यथा उनकी शिक्षा की नींव को पटरी पर लाना मुश्किल हो जाएगा और प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में बहुत पीछे चला जाएगा।

chat bot
आपका साथी