कोरोना से इम्यूनिटी बूस्टर फलों के दामों में भी उछाल, नारियल पानी 70 का तो ड्रेगन फ्रूट 120 का हुआ

कोरोना के कारण नींबू और मौसमी 120 रुपये किलो तो किवी भी एक पीस 50 रुपये का हो गया है। कोरोना संक्रमण से बचाव में खट्टे फल इम्यूनिटी बढ़ाने वाले होते है। बढ़ते संक्रमण के मामलों के बीच इम्यूनिटी बूस्टर फलों के दाम भी आसमान छू रहे हैं।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 10:49 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 10:49 PM (IST)
कोरोना से इम्यूनिटी बूस्टर फलों के दामों में भी उछाल, नारियल पानी 70 का तो ड्रेगन फ्रूट 120 का हुआ
कोरोना के कारण विटामिन सी युक्त फलों के दाम बढ़ गए हैं।

सिरसा, जेएनएन। कोरोना संक्रमण से बचाव में खट्टे फल इम्यूनिटी बढ़ाने वाले होते है। बढ़ते संक्रमण के मामलों के बीच इम्यूनिटी बूस्टर फलों के दाम भी आसमान छू रहे है और आम लोगों की पहुंच से बाहर हो रहे हैं। 10 दिन पहले नारियल पानी 45 रुपये प्रति पीस बिक रहा था वह अब 70 से 75 रुपये में बिक रहा है। 20 से 25 रुपये पीस में बिकने वाला किवी फल 50 रुपये का हो गया है। गर्मी के मौसम से पहले ही नींबू के दाम मौसमी के दामाें के बराबर 120 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए है। विदेशी ड्रेगन फ्रूट के दामा भी दोगुणा हो गए है पहले ड्रेगन फ्रूट 60 से 70 रुपये में बिकता था वहीं अब इसके दाम 120 रुपये प्रति पीस तक हो गए है। मौसमी जूस 60 से 120 रुपये गिलास हो गया है जबकि पहले इसका रेट 40 से 80 रुपये तक था।

सांगवान चौक के निकट फ्रूट की स्टॉल लगाने वाले अरूण कुमार ने बताया कि पिछले 10 दिनों में फलों के दाम बढ़े है। इसकाे पीछे कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते डिमांड बढ़ना है। इसके साथ ही दिल्ली में लॉकडाउन के कारण पहले की अपेक्षा फल कम आ रहे है। इन दिनों शहर में जयपुर से फल आ रहे है। लोगों में लॉकडाउन का भी भय है, जिसके चलते भी फलों के दाम बढ़े हैं।

chat bot
आपका साथी