प्राइवेट स्कूल संचालकों ने सरकार से मांग जल्द खोलें स्कूल

संवाद सहयोगीनारनौंद कोरोना काल के दौरान बंद किए गए प्राइवेट स्कूल जल्द से जल्द खोले जाएं क्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 11:22 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 11:22 PM (IST)
प्राइवेट स्कूल संचालकों ने सरकार से मांग जल्द खोलें स्कूल
प्राइवेट स्कूल संचालकों ने सरकार से मांग जल्द खोलें स्कूल

संवाद सहयोगी,नारनौंद : कोरोना काल के दौरान बंद किए गए प्राइवेट स्कूल जल्द से जल्द खोले जाएं, क्योंकि सरकार ने सभी बाजार, माल, रेस्टोरेंट्स सहित शराब के ठेके भी खोल दिए हैं। ऐसे में सरकार स्कूली छात्रों को शिक्षा से वंचित रखने के लिए स्कूल बंद नहीं रख सकती। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की तरफ से सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। जल्द से जल्द स्कूल खोलने की मांग की गई। इसके लिए एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी दिया गया। इस दौरान प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सत्यवान कुंडू भी विशेष तौर पर मौजूद थे।

-----------

नारनौंद प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रधान जगदीश भैरो ने बताया कि सरकार ने कोरोना काल के दौरान बंद किए गए सभी बाजार व अन्य गतिविधियां शुरू कर दी हैं। सरकार सार्वजनिक कार्यक्रम भी आयोजित कर रही है। ऐसे में सरकार जल्द से जल्द स्कूलों को भी खोलने के आदेश दें ताकि घर पर ऑनलाइन पढ़ रहे बच्चों को मोबाइलों से छुटकारा मिल सके। एसडीएम विकास यादव को मुख्यमंत्री के नाम पर एक ज्ञापन दिया गया है। ताकि सरकार के पास हमारी आवाज पहुंच सके। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सत्यवान कुंडू, जगदीश भैरों, सत्यवान शर्मा, सतपाल कौशिक, जयवीर खेड़ी, अशोक पेटवाड़, पंकज माजरा, अनिल पेटवाड़, सतपाल आर्य, वजीर हैबतपुर, राजा दलाल, रामलाल विशेष तौर पर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी