प्रणामी की प्रियांशी और निशा सूरा 500 में से 500 अंक लेकर रचा इतिहास

बेहतर रिजल्ट देख खिले छात्राओं के चेहरे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 08:30 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 08:30 PM (IST)
प्रणामी की प्रियांशी और निशा सूरा 500 में से 500 अंक लेकर रचा इतिहास
प्रणामी की प्रियांशी और निशा सूरा 500 में से 500 अंक लेकर रचा इतिहास

कैप्शन 03एचआइएस 31 प्रियांशी

कैप्शन 03एचआइएस 30

निशा सूरा

संवाद सहयोगी, सिवानी मंडी : शहर में स्थित श्री कृष्ण प्रणामी पब्लिक स्कूल में उस समय खुशी की लहर दौड़ गई जब पता चला कि विद्यालय की छात्रा प्रियांशी और निशा सूरा ने सीबीएसई की दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 500 में से 500 अंक लेकर परीक्षा उत्तीर्ण की है। अब तक की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम विद्यालय के लिए सदैव बेहतर रहा है , लेकिन इस बार का परीक्षा परिणाम विद्यालय के लिए एक नया इतिहास लिखने वाला रहा। विद्यालय प्रवक्ता पवन जांगड़ा ने बताया कि विद्यालय की छात्रा प्रियांशी और निशा सूरा ने बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। विद्यालय प्रधानाचार्य एस एस बलहारा ने कहा कि इस बार का बोर्ड परीक्षा परिणाम विद्यालय के लिए सर्वश्रेष्ठ रहा है। विद्यालय के 105 बच्चों ने परीक्षा दी, जिसमें प्रियांशी और निशा सूरा सहित छह बच्चे मुस्कान, निकिता, दीप्ति और महक ने अंग्रेजी विषय में शत प्रतिशत अंक हासिल किए तो प्रियांशी और निशा सूरा ने मैथ्स में शत प्रतिशत अंक हासिल किए। वहीं विज्ञान विषय में प्रियांशी, निशा सूरा, मुस्कान और महक और सामाजिक विज्ञान में प्रियांशी, निशा सूरा, मुस्कान, निकिता और दीप्ति ने शत प्रतिशत अंक हासिल किए तो आइटी में प्रियांशी, निशा सूरा, मुस्कान, निकिता, दीप्ति, महक और प्रिया ने 100 में 100 अंक हासिल किए। विद्यालय के 17 बच्चों ने 95 फीसद से अधिक अंक प्राप्त करने वालों में अपनी जगह बनाई तो 24 बच्चों ने 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त किए।

chat bot
आपका साथी