Power Cut: हिसार में आज गुल रहेगी बिजली, लाइन शिफ्टिंग के कारण छह घंटे तक रहेगा पावर कट

हिसार में चल रहे मरम्मत व अन्य कार्यों के चलते करीब छह घंटों तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक और सायं को तीन बजे से पांच बजे तक हिसार के कई क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था ठप रहेगी।

By Rajesh KumarEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 08:48 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 09:04 AM (IST)
Power Cut: हिसार में आज गुल रहेगी बिजली, लाइन शिफ्टिंग के कारण छह घंटे तक रहेगा पावर कट
हिसार में आज 6 घंटे तक रहेगा पावर कट।

जागरण संवाददाता, हिसार। शहर के छह फीडरों पर चल रहे मरम्मत व अन्य कार्यों के चलते करीब छह घंटों तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक और सायं को तीन बजे से पांच बजे तक इन फीडरों से सप्लाई होने वाले क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था ठप रहेगी। इन फीडरों में 11 केवीए जहाजपुल फीडर, 11 केवीए दर्शना अकेडमी एपी फीडर, 11 केवीए शिव नगर फीडर, 11 केवीए ओल्ड वाटर वर्कस फीडर और 11 केवीए स्काडा वाटर वर्क्स फीडर पर बिजली सप्लाई चार घंटे सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी।

इन क्षेत्रों में छह घंटे बिजली सप्लाई रहेगी बंद

बिजली विभाग के अनुसार 11 केवीए स्काडा वाटर वर्कस फीडर बिजली सप्लाई मिल गेट रोड 11 केवीए शिफ्टिंग का कार्य के कारण सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी। सायं तीन बजे से सायं पांच बजे तक बंद रहेगी। जिसके कारण विनोद नगर 50 फुट रोड, फारेस्ट आफिस एरिया, मेला ग्राउंड एरिया, न्यू सब्जी मंडी, श्यामलाल ढाणी, श्याम लाल बाग, लाहौरिया चौक, इंदिरा कालोनी, 12 क्वार्टर रोड, पुलिस चौकी, महावीर कालोनी, शिव नगर, योग नगर, स्वागत कालोनी, टिबा दानाशेर, चंदूलाल गार्डन, एकता नगर, 12 क्वार्टर रोड गली नंबर 18, बडवाली ढाणी का कुछ एरिया की सप्लाई बिजली गुल रहेगी।

तीन घंटे माडल टाउन में रहेगी बिजली गुल

11 केवीए गुरुद्वारा फीडर (33केवीए सेक्टर-13 पावर हाउस) की बिजली सप्लाई आवश्यक कार्य के लिए सुबह साढ़े आठ बजे से लेकर साढ़े 11 बजे तक बंद रहेगी जिसके कारण माडल टाउन, दयानंद कालोनी, आईटीआई चौक की बिजली सप्लाई तीन घंटे तक बंद रहेगी।

गर्मी में बती गुल, पसीना चालू

बीते कुछ दिनों से हिसार में गर्मी बढ़ गई है। बारिश के कारण तापमान में गिरावट से लोग खुश थे। लेकिन बीते दो दिनों से लगातार धूप खिली है जिससे गर्मी बढ़ी है। ऐसे में बती गुल रहने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। 

हिसार की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी